
राजगिरा बिस्कुट एक ग्लूटेन फ्री बिस्कुट है जो राजगिरे के आटे से बनाई जाती है। वैसे तो राजगिरे के आटे के पराठे या रोटी व्रत के दौरान बनाए जाते है लेकिन आप चाहे तो इसके बिस्कुट कभी भी बनाकर खा सकती हैं। यह आटा हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे आप कई दिनों तक स्टोर करके रख सकती है और खा सकती हैं। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
राजगिरा बिस्कुट ना सिर्फ टेस्टी लगते है बल्कि ये हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होते है।
राजगिरा बिस्कुट बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में तेल और पीसी हुई चीनी डालें और अच्छे से मिला लें। अब इसमें राजगिरे का आटा, दालचीनी का पाउडर, बेकिंग पाउडर और अंदाजानुसार नमक डालें और अच्छे से मिलाएं।
अब इसमें तीन टेबल स्पून दूध डालें और आटा जैसा गुंथ लें। इस आटे को सात छोटे-छोटे भागो में बांट लें और बिस्कुट का आकार दें। अब इन भागों के ऊपर अपने पसंद के ड्राई फ्रूट्स चिपकाएं।
अब इन बिस्कुट को पहले से 180°c पर हिट किए हुए ओवन में 40 से 50 मिनट के लिए बेक करें।
बेक किए हुए इन बिस्कुट को कमरे के तापमान पर ठंडा होने को रखें। तैयार है आपकी टेस्टी राजगिरा बिस्कुट। इसे किसी एयरटाइट डब्बे में रखें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।