हम सभी को कभी ना कभी मीठे की क्रेविंग्स होती ही है। ऐसे में हम लोग कोई ना कोई स्वीट डिश खाना पसंद करते हैं। हालांकि, डेसर्ट बनाना कभी-कभी थोड़ा कठिन हो सकता है। ऐसे में लोग बाजार जाकर कुछ मीठा लेकर आते हैं। रोजाना बाहर से लाने की वजह से न सिर्फ पैसे खर्च होते हैं, बल्कि यह हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक होती है।
ऐसे में जरूरी है कुछ घर पर बनाया जाए। कुछ ऐसा जिसे बनाने में ज्यादा वक्त भी न लगे और यह आसानी से बन भी जाए। अगर आप भी मीठा बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते, तो एक बार ऑरेंज की मदद से कस्टर्ड तैयार करें। इसका स्वाद यकीनन सबको पसंद आएगा।
इसे जरूर पढ़ें- खजूर की इस लाजवाब रेसिपी को रमजान में जरूर करें ट्राई
इसे जरूर पढ़ें- Tips: आसान स्टेप्स में बनाएं फ्रूट कस्टर्ड
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
इन ट्रिक्स से तैयार करें ऑरेंज कस्टर्ड।
सबसे पहले एक बर्तन में ठंडा दूध डालें और कस्टर्ड पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
अब गैस ऑन कर दें और दूध को लगातार चलाते रहें। जब बैटर गाढ़ा हो जाए, तो गैस बंद कर दें।
अब इसमें सारे फल को काटकर डाल दें। साथ ही, संतरे को ऊपर से काट लें।
बस हमारा ऑरेंज फ्रूट कस्टर्ड तैयार है। अब हम इसे छिलके से तैयार की गई कटोरी में डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।