herzindagi
how to make kharbuje ke beej ki barfi main

Navratri Special 2019: खरबूजे के बीज की बर्फी बनाएं, जानें इसकी रेसिपी

खरबूजे के बीज और चाशनी में बनने वाली यह बर्फी खाने में बहुत टेस्‍टी लगती है। 
Editorial
Updated:- 2019-09-27, 09:31 IST

नवरात्रि में फलाहार करने वाली हैं तो कुछ नया जरूर ट्राई करें। वैसे भी इन दिनों रोज एक जैसा खाना अच्‍छा नहीं लगता। चूंकि ये व्रत नौ दिनों तक चलता है तो जाहिर सी बात है कि आपका हर दिन कुछ नया बनाने और खाने का मन करता होगा। इसलिए आपको इन दिनों के लिए कुछ नई-नई रेसिपी ट्राई करनी चाहिए। क्‍या आपको पता है कि खरबूजे के बीज की बर्फी भी बनती है। अगर आपको मीठा पसंद है तो आप खरबूजे के बीज की बर्फी बना सकती है। इसे मगज की बर्फी या मींग पाक भी कहते है। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

खरबूजे के बीज की बर्फी Recipe Card

अगर आपको खरबूजे के बीज नही मिलें तो आप तरबूज के बीज की भी बर्फी बना सकती हैं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 95
Cuisine: Indian
Author: Reeta Choudhary

Ingredients

  • खरबूजे के बीज- ¾ कप
  • चीनी- 1/2 कप
  • घी- अंदाजानुसार
  • हरी इलायची- 1
  • पानी- अंदाजानुसार

Step

  1. Step 1:

    खरबूजे के बीज की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर मध्‍यम आंच पर एक कड़ाही चढ़ाए और इसे गर्म होने दें। जब कड़ाही गर्म हो जाए तो इसमें खरबूजे के बीज डालें और फ्राई करें। ध्यान रखें कि इन बीजों को फ्राई करते हूए ये चटकते हैं तो सावधानी से फ्राई करें। इन बीजों को दो मिनट तक फ्राई करें। जब बीज फ्राई हो जाए तो गैस बंद कर दें और इन बाजों को थोड़ा ठंडा होने पर दरदरा पीस लें।

  2. Step 2:

    अब एक पैन में पानी और चीनी डालें और इसे अच्‍छे से मिलाएं और उबलने दें। जब पहला उबाल आए तो गैस का आंच धीमा कर दें और चाशनी के गाढ़ा होने तक पकाएं। इस प्रक्रिया में तकरीबन दस मिनट लग सकते हैं। इस बर्फी के लिए दो तार की चाशनी बनानी है। दो तार के चाशनी को जांचने के लिए अपनी दो उंगलियों के बीच में एक बूंद चाशनी लें और खीचें, अगर उंगलियों के बीच में दो तार बनें तो समझ जाइए कि चाशनी बनकर तैयार है।

  3. Step 3:

    हरी इलायची के छिलके उतारकर इसके बीजों को दरदरा कूट लें।

  4. Step 4:

    अब चाशनी में कुटी हुए खरबूज के बीज और इलायची डालें और अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को लगातार चलाते हुए चाशनी के सूखने तक पकाएं। इस प्रक्रिया में लगभग पांच मिनट लगेंगे।

  5. Step 5:

    अब एक थाली या ट्रे लें और उसकी तली में घी लगाएं और चिकना करें। अब मिश्रण को इस थाली में बराबर से फैलाएं और थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे मनचाहे आकर में काट लें। तैयार है आपकी टेस्‍टी खरबूजे के बीज की बर्फी।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।