मानसून में शाम को एक कप चाय और साथ में कुछ अच्छी स्नैक्स मिल जाएं तो ज़ुबान से यही बात निकलेगी, वाह! क्या बात है, इससे अच्छा कुछ और नहीं! अगर चाय और समोसे के साथ पसंदीदा चटनी भी मिल जाए तो फिर बात ही क्या! खैर, समोसे का नाम सुनते ही अक्सर सभी के मुंह में पानी आ ही जाता है। अगर कोई समोसा नहीं भी खाता तो गरमा-गरम समोसा देख कर ये ज़रूर कहता है, ठीक है यार! एक बाईट ले लेता हूं तुम्हारे कहने पर, उसके बाद मालूम चलता है कि जनाब एक बाईट बोल कर पूरा समोसा ही खाए गए। बहरहाल, समोसे के लिए इस दीवानगी को लोगों ने अपने-अपने हिसाब से कई नए रंग और रूप दिए हैं जैसे-चॉकलेट समोसा, मैगी समोसा और पनीर समोसा। आज आपके इसी टेस्ट को दोगुना करने के लिए रेसिपी ऑफ़ द डे में लेकर आए हैं 'कीमा समोसा' की रेसिपी। अगर आप भी सिंपल समोसा खा-खाकर ऊब चुकी हैं तो इसे आप ट्राई कर सकती हैं। यह बहुत ही टेस्टी और लाजवाब होता है। और तो और यह आपके बच्चों को भी खूब पसंद आएगा। तो देर किस बात की? आइए कीमा समोसा की आसान रेसिपी के बारे में जानें।
समोसे के टेस्ट को करना चाहती हैं दोगुना तो बनाएं कीमा समोसा और घर में सब को खिलाएं।
सबसे पहले आप एक बर्तन में मैदा, नमक और पानी डालकर अच्छे तरीके से गुथ दीजिए।
अब एक पैन में तेल गरम करके उसमें प्याज, हरी मिर्च और लहसुन-अदरक का पेस्ट भूने।
3 से 4 मिनट भूनने के बाद इसमें कीमा और नमक डालकर मध्यम आंच पर 8 से 10 मिनट के लिए पकने को छोड़ दीजिए।
10 मिनट बाद इसमें लाल मिर्च, गरम मसाला और धनिया पाउडर के साथ पुदीना पत्ता डालकर 5 मिनट पका के गैस बंद कर लीजिए।
अब गुंथे हुए मैदे को छोटी-छोटी लोई के आकार में बना लीजिए और और इसमें तैयार कीमा को डालकर समोसे के शेप में बना लीजिए।
इसी तरह बचे हुए आटे को भी समोसे की तरह तैयार करके किसी प्लेट में रख लीजिए।
अब एक कढ़ाई में तेल गरम करके इसे ब्राउन होने तक अच्छे से फ्राई कर लीजिए।
फ्राई होने के बाद इसे सर्विंग प्लेट में निकालें और चटनी के साथ सर्व कीजिए।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।