
अंडा खाने के शौकीन लोग हमेशा ही अंडे से बनने वाली नई रेसिपी की तलाश में रहते हैं। हालांकि, अधिकांश लोग अंडे का पराठा, अंडा करी और अंडा भुर्जी बना कर ही अपना शौक पूरा कर लेते हैं। लेकिन आप इन्हीं तीनों रेसिपीज को और भी ज्यादा बेहतर तरीके से बना कर अपनी टेस्ट बड को सुकून पहुंचा सकते हैं।
आज हम आपको घर पर अंडे की भुर्जी और वो भी करी के साथ कैसे बनाई जा सकती है, इसकी रेसिपी बताएंगे। इसे बनाना बहुत ही आसान है और बेस्ट बात है कि यह बहुत ही कम समय में बन जाती है। तो चलिए जानते हैं कि इस रेसिपी को बनाने में कौन-कौन से इंग्रीडिएंट्स लगते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर पर नए अंदाज में बनाएं 'अकूरी' अंडा भुर्जी, शेफ कविराज खियालानी से जानें रेसिपीज

यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आसान स्टेप्स में सीखें करी वाली 'एग भुर्जी' बनाना।
कढ़ाई में तेल डालकर उसे गर्म कर लें और उसमें जीरा डाल कर कटी प्याज को भून लें।
अब अंडे को एक-एक करके फोड़ लें और उसे पकने दें। फिर इसमें सारे मसाले डालें।
अंडा पक जाए तो उसमें हरी धनिया और मिर्च डालें।
अब आपको ग्रेवी के लिए फिर से कढ़ाई चढ़ानी है। कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें प्याज, अदरक, लहसुन और टमाटर का पेस्ट डाल कर भून लें।
फिर इसमें सभी मसाले डालें और अच्छी तरह से सब भून लें। ग्रेवी को पतला करने के लिए आप इसमें थोड़ा पानी भी डाल सकती हैं।
आखिर में तैयार भुर्जी को ग्रेवी में डालें और गर्म-गर्म चपाती के साथ परोसें। इस रेसिपी को शेयर और लाइक करें, साथ ही और भी रेसिपी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।