सुबह की सुकून भरी चाय हो या थकावट भरी शाम की तलब, अगर साथ में कुछ कुरकुरा और स्वाद से भरपूर मिल जाए, तो चाय का मजा सच में दोगुना हो जाता है। हमारे देश में रस्क यानी ‘चाय बिस्कुट’ की परंपरा सदियों पुरानी है।
खासतौर पर सूजी से बना रस्क, जो हल्का, क्रिस्पी और पेट के लिए भारी नहीं होता, चाय के साथ एकदम परफेक्ट लगता है। लेकिन अफसोस की बात ये है कि बाजार में मिलने वाले रस्क न सिर्फ महंगे होते हैं, बल्कि कई बार अनहेल्दी और अनहाइजेनिक तरीके से तैयार होते हैं। उन्हें खाते हुए मन में हमेशा एक सवाल रहता है-क्या ये वाकई ठीक होंगे?
तो क्यों न एक बार खुद घर पर ही हेल्दी और टेस्टी सूजी रस्क बनाए जाएं? वो भी बिना मैदे के, बिना प्रिजर्वेटिव और बिना ओवन के! जी हां, आप सिर्फ कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करके किचन में मौजूद रेगुलर यूज होने वाली सामग्रियों से कुरकुरा सूजी रस्क तैयार कर सकती हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगा।
इस लेख में हम आपको बताएंगे एक आसान, हेल्दी और बेहद स्वादिष्ट सूजी रस्क की रेसिपी, जिसे आप बार-बार बनाना चाहेंगी।
इसे भी पढ़ें:घर पर आसान तरीके से बनाएं ये रस्क शाही टुकड़ा, लगेगा आपको टेस्टी
सूजी के रस्क बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में सूजी, दूध, चीनी और नमक मिलाएं। इस मिश्रण को ढककर एक घंटे के लिए भिगोकर रखें। इससे सूजी फूल जाएगी और अच्छी कंसिस्टेंसी आ जाएगी।
- अब एक छोटे बाउल में गुनगुना पानी लें, उसमें चीनी और इंस्टेंट यीस्ट मिलाएं। इसे 10 मिनट के लिए अलग रखें ताकि यीस्ट फूल जाए और झाग आने लगे।
- भीगी हुई सूजी में एक्टिवेटेड यीस्ट वाला मिश्रण और तेल डालें। फिर एक स्पैचुला की मदद से अच्छे से मिलाएं। याद रखें, इस बैटर को हाथ से न मिलाएं वरना वो चिपक सकता है।
इसे भी पढ़ें: सूजी से बनाएं ऐसा क्रिस्पी नाश्ता, देखते ही आ जाएगा मुंह में पानी
- कुकर में बेक करने के लिए अब इस बैटर को एक ग्रीस किए हुए टिन या बर्तन में डालें। बर्तन को प्रीहीट किए हुए कुकर में रखें और ढककर 25-30 मिनट तक बेक करें। चैक करने के लिए टूथपिक डालें। अगर वो साफ निकले तो समझिए केक तैयार है।
- जब केक ठंडा हो जाए, तो उसे पतले-पतले स्लाइस में काटें। फिर इन स्लाइस को एयर फ्रायर में 10 मिनट के लिए एक साइड और 10 मिनट दूसरी साइड से क्रिस्प होने तक फ्राई करें।
- अगर आपके पास एयर फ्रायर नहीं है तो आप स्लाइस को तवा या ओवन में भी धीमी आंच पर सेक सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों