आज हम आपको बहुत ही तीखा, चटपटा, टेस्टी और क्रिस्पी फिश फ्राई बनाना सिखाएंगे। यह खाने में बिल्कुल रेस्टोरेंट में सर्व होने वाली फिश फ्राई जैसी होगी। इसका कलर इतना आकर्षक होगा की आप इसे खाने में पहले इसकी फोटो क्लिक करना नहीं भूलेंगी। आमतौर पर इस तरह का फिश फ्राई महाराष्ट्र में बनाया जाता है। इसलिए इसे आप मराठी स्टाइल में मछली को फ्राई कह सकती है। इस तरह से मछली फ्राई करने में बहुत ही कम टाइम लगता है और इसे आप सुबह या फिर शाम को चाय के साथ स्नैक्स के रूप में सर्व कर सकती हैं। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
यह विडियो भी देखें
आमतौर पर इस तरह का फिश फ्राई महाराष्ट्र में बनाया जाता है।
क्रिस्पी फिश फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं।
फिर इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट और नींबू का रस डालें और इसे भी अच्छे से मिला लें। फिर इसमें बेसन और दो बड़े चम्मच सरसों का तेल डालें और मिक्स करें। अगर बेसन के बैटर में आप थोड़ा सा तेल डालेंगे तो मछली कुरकुरा फ्राई होगा।
अब इन सबको थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर इसमें लाल फूड कलर डालें और उसे अच्छे से मिला लें। बैटर में फ़ूड कलर डालने से उसका अच्छा रंग आता है और रेस्टोरेंट के जैसा दिखता है।
मछली को तीन से चार बार पानी से अच्छे से धो लें। अब सारे मछलियों के पीस को मसाले के बने बैटर में डालें और और इन पर मसाला अच्छे अच्छे के लगा लें। अब इसे बीस मिनट तक ढककर रख दें।
गैस पर मध्यम आंच पर एक कड़ाही चढ़ाए और इसमें तेल डालें और इसे गर्म होने दें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें फिश के पीसस डालें और फ्राई करें। इसे दोनों तरफ से भूरा होने तक फ्राई करें।
जब मछली दोनों तरफ से अच्छे से फ्राई हो जाए तो इसे कड़ाही से निकाल लें। तैयार है आपकी क्रिस्पी फिश फ्राई। इसे आप नींबू और चाट मसाले के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।