हरी सब्जियों में आमतौर पर हरा धनिया सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल गार्निश करने या चटनी बनाने के लिए ही नहीं, बल्कि स्वाद, सेहत और खुशबू के लिए भी किया जाता है। हरा धनिया व्यंजन बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कई घरों में इसका इस्तेमाल कोफ्ते, तो कई घरों में पतरोड़े बनाने के लिए भी किया जाता है।
धनिया के पतरोड़े एक पारंपरिक, बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है, जिसे खासतौर पर बारिश के मौसम में बनाना बहुत पसंद किया जाता है। यह रेसिपी उत्तर भारत के कई हिस्सों, खासकर उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा जैसे राज्यों में लोकप्रिय है, जहां हरी पत्तेदार सब्जियों का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है।
यह व्यंजन न सिर्फ खाने में कुरकुरा और मजेदार होता है, बल्कि इसमें मौजूद हरा धनिया, बेसन, और मसाले शरीर के लिए फायदेमंद भी होते हैं। यह रेसिपी झटपट तैयार हो जाती है और शाम की चाय के साथ भी सर्व किया जा सकता है। इसकी आसान रेसिपी हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर नहीं बन रहे राजस्थानी पतरोड़े.. कोई बात नहीं, ये कुकिंग टिप्स आएंगे काम
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- अगर ऐसे रखेंगी हरा धनिया तो बिना फ्रिज के भी हफ्तों तक रहेगा फ्रेश
इन टिप्स की मदद से तैयार करें हरा धनिया के पतरोड़े
सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें।
फिर हरा धनिया को अच्छी तरह धोकर बारीक काट लें।
एक बाउल में बेसन, चावल का आटा और बाकी बचा हुआ सामान डाल दें।
फिर पानी की मदद से पतरोड़े तैयार करें और बनाकर रख लें।
सारे बनाने के बाद गैस पर एक कड़ाही रखकर तेल गर्म करें।
फिर तैयार किए गए पतरोड़े डालें और दोनों तरफ से हल्का फ्राई कर लें।
दोनों तरफ से सेंकने के बाद एक पेपर पर निकालें और चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।