herzindagi
egg chicken sandwich recipe main

चिकन और एग को मिलाकर बनाइए रेस्टोरेंट वाला सैंडविच, आसान है विधि

अगर सीटिंग जॉब है और पेट निकलने की समस्या होने लगी है तो एक सप्ताह तक लंच में रोटी-चावल की जगह खाइए चिकन और अंडे से बना सैंडविच।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-01, 13:25 IST

अधिकतर महिलाओं की सीटिंग जॉब हो गई है। इस सीटिंग जॉब में आराम तो है और महिलाओं के मुताबिक काम भी होता है। लेकिन इसके साथ एक समस्या है। इसमें पेट निकलने की समस्या होती है। अधिकतर पतली महिलाओं के 5 महीने की सीटिंग जॉब के बाद ही पेट निकवल जाता है और डबल चिन दिखने लगता है। अगर आपके साथ भी होने लगा है तो एक सप्ताह तक लंच में रोटी-चावल की जगह खाइए चिकन और अंडे से बना सैंडविच। ये रही इसकी आसान रेसिपी...   

ऑब्जेक्टिव्स  

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : नॉन-वेज

चिकन-एक सैंडविच बनाने के लिए जरूरी चीजें 

egg chicken sandwich recipe inside

  • 1 कप उबला हुआ बोनलेस चिकन 
  • उबला हुआ 1 अंडा
  • 1 प्याज, बारीक कटी हुई
  • 1 टमाटर, बारीक कटा हुआ
  • 2 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
  • 1 कटोरी धनियापत्ती, बारीक कटी हुई
  • 1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 बड़े चम्मच मक्खन
  • 8 ब्राउन ब्रेड 

चिकन-एक सैंडविच बनाने की विधि

egg chicken sandwich recipe inside

  • इस सैंडविच को बनाने के लिए चिकन और अंडे को बारीक काटकर एक बड़े बर्तन में रखें। 
  • उस बर्तन में ऊपर से सारी चीजों को अच्छे से मिला लें। 
  • अब इसमें नमक, बटर और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • अब तवे को मद्धम आंच पर रखें और उसमें एक चम्मच मक्खन लगाकर गरम करें।
  • एक प्लेट में ब्रेड स्‍लाइस रखें, उसके ऊपर बना हुआ चिकन का मसाला डालकर ऊपर से दूसरी ब्रेड स्‍लाइस को रखें।
  • मक्खन जब गरम हो जाए तो सैंडविच रखकर दोनों तरफ से सेंक लें।

यह विडियो भी देखें

 

आपके लंच के लिए चिकन-एग सैंडविच तैयार है। इसे लंच में पैक कर लें और टोमैटो सॉस जरूर रखें। लंच में रोटी-चावल ना खाने का आपको थोड़ा सा भी मलाल नहीं होगा।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।