Bisi Bele Bath Recipe: मिनटों में बनाएं कर्नाटक की स्पेशल बिसी बेले बाथ

दक्षिण भारत के कर्नाटक की पारंपरिक भोजन बीसी बेले बीसी बेले बाथ की रेसिपी हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं। 

what is bisi bele bath

बीसी बेले बाथ वेजिटेबल खिचड़ी की तरह होती हैं। यह देखने में भी आपको खिचड़ी की तरह लगेगी लेकिन खाने के समय आपको इसका खट्टा-मिट्ठा स्वाद काफी ज्यादा पसंद आने वाला हैं। बीसी बेले बीसी बेले बाथदक्षिण भारत के कर्नाटक का एक पारंपरिक भोजन हैं। ऐसे में आप भी इसे अपने घर पर आसानी से मिनटों में बना सकती हैं। आज हम आपके साथ इसकी रेसिपी शेयर करने वाले हैं।

how to make bisi bele bath

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको एक बर्तन में चावल और दाल को ले लेना होगा।
  • अब कुकर में चावल और दाल डाले और इसके साथ सारी सब्ज़ियां को भी स्वादानुसार नमक के साथ कुकर में डाले।
  • इसके बाद आपको दूसरा पैन गैस पर चढ़ाना है और उसमें घी को गर्म करना है।
  • इसके बाद आपको उसने दालचीनी इलायची लौंग और प्याज को डालना है और थोड़ी देर गैस कम करके भून लेना है।
  • इसके बाद आपको करी पत्ता शिमला मिर्च और टमाटर डालकर थोड़ी देर के लिए पकाना है।
  • इसके बाद आपको का ढक्कन खोलना है और उसमें बीसी बेले बाथ पाउडर को डाल देना है। इसके बाद कुकर को बंद करके गैस पर चढ़ा देना है।
  • कुछ समय के बाद कुकर को खोलना है और सब्जियों को डाल देना है। आप सब्जियोंकोअच्छे तरीके से भून लें।
  • अंत में आपको इसमें इमली का रस और सूखा नारियल डालकर पांच मिनट तक पकाना है। चार से पांच सीटें देने के बाद आपका बीसी बेले बाथ बनकर तैयार हो जाएगा।
  • अब आप चाहें तो आप इसमें धनिया पता भी ऊपर से मिला सकती है।
  • लास्ट में आपको इसे किसी भी कटोरी में निकलना है और थोड़े से काजू नमकीन से इसे सजा देना है।

जानें कुछ ख़ास सुझाव

  • बीसी बेले बाथ में आप जिन भी सब्जियों को खाती है उन्हें डाल सकती है।
  • बच्चों के लिए यह काफी ज़्यादा हेल्दी होता है आप छोटे बच्चे को इसे आसानी से खिला सकती है।
  • इसे बनाते समय ध्यान रखें कि बीसी बेले भात में ज़्यादा सिट्टियां ना लगाएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

बीसी बेले बीसी Recipe Card

इन ट्रिक्स से तैयार करें बीसी बेले बीसी ।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Breakfast
  • Calories: 100
  • Cuisine: Indian
  • Author: Manisha Verma

सामग्री

  • चावल-1 कटोरी
  • तूर दाल-1 कटोरी
  • बीन्स-1 कटोरी
  • घी- 2 चम्मच
  • लौंग- 2 पीस
  • दालचीनी- 2 पीस
  • इलायची- 2 पीस
  • करी पत्ते- 2 पीस
  • प्याज-1 कटोरी
  • शिमला मिर्च- 1 पीस
  • टमाटर- 1 पीस
  • बीसी बेले बाथ पाउडर- 1 चम्मच
  • गुड़- 2 पीस
  • नारियल पाउडर- 2 चम्मच
  • इमली का रस- 1 कटोरी
  • धनिया के पत्ता
  • नमक- स्वादअनुशार

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले आपको एक बर्तन में चावल और दाल को ले लेना होगा।

  • Step 2 :

    अब कुकर में चावल और दाल डाले और इसके साथ सारी सब्ज़ियां को भी स्वादानुसार नमक के साथ कुकर में डाले।

  • Step 3 :

    इसके बाद आपको दूसरा पैन गैस पर चढ़ाना है और उसमें घी को गर्म करना है।

  • Step 4 :

    इसके बाद आपको उसने दालचीनी इलायची लौंग और प्याज को डालना है और थोड़ी देर गैस कम करके भून लेना है।

  • Step 5 :

    इसके बाद आपको करी पत्ता शिमला मिर्च और टमाटर डालकर थोड़ी देर के लिए पकाना है।

  • Step 6 :

    अब ढक्कन खोलना है और उसमें बीसी बेले बाथ पाउडर को डाल देना है। अब कुकर को बंद करके गैस पर चढ़ा देना है।

  • Step 7 :

    कुछ समय के बाद कुकर को खोलना है और सब्जियों को डाल देना है और सब्जियों को भून लें।

  • Step 8 :

    अब इसमें इमली का रस और सूखा नारियल डालकर पांच मिनट तक पकाना है। चार से पांच सीटें के बाद यह बन जाएगा।

  • Step 9 :

    अब आप चाहें तो आप इसमें धनिया पता भी ऊपर से मिला सकती है।

  • Step 10 :

    अंत में इसे किसी भी कटोरी में निकलना है और थोड़े से काजू नमकीन से इसे सजा देना है।