भारत में बिरयानी तो हर जगह मिलती है। लेकिन, अगर ये सवाल किया जाए कि भारत में सबसे अधिक लोग कहां पर बिरयानी खाते हैं? तो, अधिकतर लोग हैदराबाद और लखनऊ का ही नाम लेंगे। खैर, अगर आप किसी खास मौके पर लंच या डिनर के लिए बिरयानी बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो दक्षिण भारत के केरल राज्य की प्रसिद्ध बिरयानी 'मालाबार चिकन बिरयानी' को ज़रूर शामिल करें। आपने कई तरीके की बिरयानी खाई होगी लेकिन, अगर एक बार आप मालाबार चिकन बिरयानी खाएंगे तो इसका स्वाद शायद ही कभी भूल पाएंगे। यह देखने में जितनी लाजवाब लगती है उससे कई गुना अधिक स्वादिष्ट होती है। यहीं वजह है कि इस बिरयानी के चर्चे देश के हर राज्य से लेकर विदेशों तक हैं। आपको इसे बनाने के लिए कौन से मसाले और सामग्री चाहिए और इसे कैसे बनाना है ये ज़रूर जानना चाहिए। तो चलिए जानते हैं मालाबार चिकन बिरयानी की रेसिपी के बारे में।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
यकीनन मालाबार चिकन बिरयानी आपके परिवार के सभी सदस्यों को बहुत पसंद आएगी।
सबसे पहले चावल को कुछ देर के लिए भिगो के अलग निकाल लीजिए।
उसके बाद एक पैन में तेल गरम करें और उसमें कटी हुई प्याज और टमाटर को डालिए, डालने के बाद उसे ब्राउन होने तक भूनें।
जब प्याज ब्राउन हो जाए तो उसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, दही, हल्दी पाउडर, इलाइची और नमक को डालकर मसाला को अच्छे से पका लीजिए।
जब मसाला पक जाए तो, उसमें चिकन पीस को डालिए और अच्छे से मिक्स कर दीजिए और कुछ देर पकने के लिए छोड़ दीजिए।
अब एक कढ़ाई लीजिए और उसमें घी, हल्का प्याज और धनिया पत्ता डाल कर फ्राई करिए, इसके बाद इसी कढ़ाई में दूध को उबाले और भिगोए हुए चावल को डाल कर पकाएं।
इसे लगभग 15 मिनट तक पकने दीजिए। अब इसी कढ़ाई में पकाएं हुए चिकन को डालिए और 5 से 7 मिनट तक पकने दीजिए।
5 से 7 मिनट बाद जब बिरयानी पक जाए तो उसके ऊपर से केसर और काजू-किशमिश और धनिया पत्ता डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
टेस्टी और लाजवाब मालाबार चिकन बिरयानी सर्व करने के लिए तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।