herzindagi
cook lauki ki khichdi at home main

नवरात्रि पर बनाएं लौकी की खिचड़ी, जानें इसकी रेसिपी

अगर आप भी नवरात्रि में व्रत करने वाली है तो इस बार बनाएं लौकी की खिचड़ी। ये रेसिपी आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी फायदेमंद रहेगी।
Editorial
Updated:- 2019-09-26, 09:20 IST

नवरात्र आने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं, इस साल नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू हो रहे है। इस दौरान तकरीबन सभी घरों में मां दुर्गा की आराधना की जाती है और यही वजह है कि इस समय बहुत से लोग निरामिष भोजन और फलाहार करते हैं। वहीं, इस दौरान अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए ताकि आगे चलकर आपको किसी शारीरिक परेशानी ना हो। अगर आप भी नवरात्रि में व्रत करने वाली है तो इस बार बनाएं लौकी की खिचड़ी। ये रेसिपी आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी फायदेमंद रहेगी। चूंकि लौकी को हल्की सब्जियों में गिना जाता है, इसे खाने से पेट में भारीपन नहीं रहता, बल्कि यह शरीर में ताजगी बनाए रखने में सहायक होता है, इसलिए व्रत के दिनों में इसकी रेसिपी बनाकर खाने से आपको फायदा होगा। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

 

 

यह विडियो भी देखें

लौकी की खिचड़ी Recipe Card

लौकी की खिचड़ी को हल्की रेसिपीज में गिना जाता है, इसलिए व्रत के दिनों में इसकी रेसिपी बनाकर खाने से आपको फायदा होगा।

Vegetarian Recipe
Total Time: 10 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 20 min
Servings: 2
Level: Medium
Course: Main Course
Calories: 25
Cuisine: Indian
Author: Reeta Choudhary

Ingredients

  • लौकी- 1/2 किलो
  • आलू- 2
  • हरी मिर्च- 3-4
  • करी पत्ता- 8-10
  • मूंगफली के दानों का पाउडर- 1 कटोरी
  • जीरा- 1 टेबल स्‍पून
  • मूंगफली का तेल- अंदाजानुसार
  • सेंधा नमक- स्वादानुसार
  • हरी धनिया- गानिर्शिंग के लिए

Step

  1. Step 1:

    लौकी की खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को अच्‍छे से धोकर कद्दुकस कर लें। साथ ही, उसमें से पानी निचोड़ कर निकाल लें।

  2. Step 2:

    आलू को प्रेशर कुकर में डालकर दो सीटी लगाकर उबाल लें। जब आलू उबल जाए तो उन्‍हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। हरी मिर्च को भी बारिक-बारीक काट लें।

  3. Step 3:

    अब गैस पर धीमी आंच पर एक कडा़ही चढ़ाए और इसमें तेल डालें और गर्म होने दें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा, हरी मिर्च और करी पत्ता डालें। जब जीरा तड़कने लगे तो इसमें कद्दुकस की हुई लौकी और मूंगफली का पाउडर डालें और अच्‍छे से मिलाएं।

  4. Step 4:

    उसके बाद इसमें स्‍वादानुसार सेंधा नमक डालें और धीमी आंच पर पकने दें। ध्यान रखें कि लौकी को ढंके नहीं, बल्कि इसे थोड़े-थोड़े देर पर चलाती रहें। जब लौकी नरम हो जाए तो इसे गैस को नीचे उतार लें।

  5. Step 5:

    अब उसमें हरी धनिया डालकर इसे सजाएं और सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।