जन्माष्टमी पर भोग चढ़ाने के लिए घर पर बनाएं स्‍पेशल कराची हलवा, जानें इसकी रेसिपी

इस हलवे को बॉम्बे हलवा भी कहा जाता है और इसे कॉर्नफ्लोर हलवा भी कहते है। 

cook karachi halwa at home main

अगर आप जन्माष्टमी पर नन्‍हें गोपाल को घर का बना प्रसाद भोग लगाना चाहती हैं तो आप इस हलवे को बना सकती है। वैसे तो यह हलवा है लेकिन यह दिखने में बर्फी की तरह लगता है और इसे आप मिठाई के रूप में कान्‍हा हो चढ़ा सकती है। इसे हलवे को बनाने में ज्‍यादा सामग्रियों की भी जरूरत नहीं पड़ती और ना ही इसे बनाने के लिए ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। इस हलवे को बॉम्बे हलवा भी कहा जाता है और इसे कॉर्नफ्लोर हलवा भी कहते है। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

कराची हलवा Recipe Card

इस हलवे को बॉम्बे हलवा भी कहा जाता है और इसे कॉर्नफ्लोर हलवा भी कहते है।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :40 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 35 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 75
  • Cuisine: Italian
  • Author: Reeta Choudhary

सामग्री

  • कार्न फ्लोर- 1 कप
  • चीनी- 2 कप
  • काजू- आधा कप
  • पिस्ता- 1 बड़ा चम्‍मच
  • टाटरी पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
  • छोटी इलाइची- 4-5 नग
  • घी- 1/2 कप
  • खाने वाला रंग- 2 चुटकी

विधि

  • Step 1 :

    कराची हलवा बनाने के लिए सबसे पहले कार्न फ्लोर में पानी डालकर इसे अच्‍छी तरह से घोल लें। साथ ही, काजू और पिस्‍ता को भी बारीक काट लें और इलाइची को छीलकर पीस लें।

  • Step 2 :

    अब गैस पर एक पैन चढ़ाए और इसमें चीनी और 3/4 कप पानी डालें और गर्म होने दें। जब चीनी पानी में पूरी तरह से घुल जाए तो इस चाशनी में कार्न फ्लोर का घोल डालें और अच्‍छे से मिलाएं और धीमी आंच पर पकने दें। ध्‍यान रखें कि घोल को चलाते हुए पकाएं। दस-पद्रं‍ह मिनट में हलवा गाढ़ा हो जाएगा और फिर ट्रासपेरेंट हो जाएगा।

  • Step 3 :

    अब हलवे में घी डालें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। इसके बाद इस मिश्रण में टाटरी डाल पाउडर मिलाएं, फिर बचा हुआ घी थोड़ा-थोड़ा करके डालें और हलवा को तब तक चलाते हुए पकाएं जब तक घी पूरी तरह से हलवे में मिक्‍स ना हो जाएं।

  • Step 4 :

    अब एक स्‍पून पानी में कलर डालकर इसका घोल बना लें और इसे हलवे में मिला दें। साथ ही काजू और इलाइची पाउडर मिलाएं। हलवा को लगातार चलाते हुए तब तक पकाएं, जब तक वह जमने जैसा ना हो जाए।

  • Step 5 :

    जब हलवा जमने जैसा हो जाए तो गैस बंद कर दें। अब एक ट्रे या थाली में घी लगाकर उसकी सतह को चिकनी कर लें। अब बने हुए हलवे को ट्रे में निकाल लें और स्‍पून की सहायता से बराबर फैला लें। इसके ऊपर से कटे हुए पिस्‍ता डालें और हलवे को कटोरी की मदद से ऊपर से चिकना बना लें।

  • Step 6 :

    तैयार है आपकी कराची हलवा। वैसे तो इसे चौकोर आकार में काटा जाता है लेकिन आप चाहे तो इसे अपने मनचाहे आकार में काट सकती हैं। इस हलवे को आप बिना फ्रिज के एयर टाइट डब्‍बे में रखें। इसे आप पद्रंह दिनों तक खा सकती हैं।