अभी कद्दू का मौसम चल रहा है और ऐसे में नावरात्रि में आप कद्दू की कई रेसिपीज बना सकती हैं। बंगाली परिवारों में दुर्गा पूजा में कद्दू और पूरी खाने का चलन है। इसके अलावा, कद्दू की सब्जी और कद्दू का हलवा भी बनाया जाता है। लेकिन अगर आप कद्दू को किसी और तरीके से बनाकर खाना चाहती हैं तो आप इसकी खीर बना सकती हैं। इसकी बनी खीर खाने में बेहद टेस्टी लगती है। तो आइए जानें कद्दू की खीर कैसे बनाई जाती है। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
कद्दू की खीर बनाने की दो विधियां हैं। हम मैश्ड कद्दू की खीर बनाएंगे।
कद्दू की खीर बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू को छीलकर कद्दूकस कर लें।
अब गैस पर मध्यम आंच पर एक कड़ाही चढ़ाए और इसमें घी डालें और गर्म होने दें।
जब घी गर्म हो जाए तो इसमें काजू डालें और तब तक भूनें जब तक वे सुनहरे भूरे रंग के न हो जाएं।
अतिरिक्त घी को एक प्लेट में निकालकर अलग रख दें। बचे हुए घी में कद्दूकस किया हुआ कद्दू डालें और मिलाएं और पांच मिनट तक पकाएं। जब ये नरम होने लगे तो इसे एक प्लेट में निकालकर रख लें।
अब उसी कड़ाही में दूध डालें और और इसे मध्यम आंच पर उबालें। इसे दस मिनट तक उबाल लें। इस बात का ध्यान रखें कि कहाड़ी के नीचे और किनारों पर चिपक नहीं। इसे थोड़ा गाड़ा होने दें।
फिर इसमें फ्राई किया हुआ कद्दू डालें और साथ ही केसर भी डालें। इसे पांच मिनट तक उबलने दें। अब इसमें चीनी डालें और अच्छे से मिलाएं। फिर इसे पांच मिनट तक उबलने दें।
इसमें इलायची पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं। तले हुए काजू भी डालें। अंत में गुलाब जल डालें और मिलाएं। इस बात का ध्यान रखें कि खीर गाढ़ी होनी चाहिए। तैयर है आपकी कद्दू की खीर। इसे आप फ्रिज में रखकर ठंडा करके खा सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।