सर्दियों में सबसे ज्यादा आसानी मिलने वाली सब्जी फूल गोभी होती है और इसे खाने का मजा भी सर्दियों में ही आता है, क्योंकि सर्दियों में फूल गोभी काफी ताजी मिलती है। इस मौसम में आप फूल गोभी को चाहे कैसे भी बनाएं इसका स्वाद चखते ही बनता है। वैसे तो इस मौसम में हम आमतौर पर फूल गोभी, मटर और आलू क सब्जी बनाते है लेकिन कई बार हमारा दिल करता है कि हम इससे कुछ और नई डिश भी ट्राइ करें। अगर आप भी इस बार की सर्दियों में अपनी रेसिपी लिस्ट में फूल गोभी की एक और डिश एड करना चाहती हैं तो ट्राई करें चीजी कॉलीफ्लावर। इसे बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इस रेसिपी में फूल गोभी को चीज के साथ बेक किया जाता है।
चीजी कॉलीफ्लावर बनाने के लिए सबसे पहले गोभी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और अच्छे से धो लें। इसके बाद इन्हें एक बेकिंग शीट पर रखें। प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च को भी टुकड़ों में काट लें।
फिर इसमें तेल लगाएं और पीसा हुआ जीरा, लाल मिर्च, लहसुन पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें।
अब ओवन को 455’F पर प्रीहीट कर लें। अब बेकिंग शीट को ओवन में रखें और तब तक पकाएं जब तक गोभी क्रिस्पी और गोल्डन कलर के न हो जाए।
गोभी क्रिस्पी और गोल्डन कलर के हो जाए तो इसमें कटे हुए प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, हरा धनिया को मैश किया किया एवोकाडो पर डालें।
अब गोभी के ऊपर चीज डाल लें और तब तक बेक करें जब तक चीज अच्छे से पिघल ना जाए। तैयार है आपकी टेस्टी चीजी कॉलीफ्लावर, इसे आप गरमा गरम ही सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।