पनीर की सब्जी आमतौर पर सभी को अच्छी लगती है। लोग पनीर की सब्जी को तरह-तरह के कॉम्बीनेशन के साथ बनाते हैं। होटल में भी पनीर की सब्जी में कई वैरायटी मिलती हैं। मगर हर बार होटल का खाना नहीं खाया जा सकता है। आप घर पर ही पनीर मखाने की टेस्टी और होटल जैसी सब्जी बना कर अपनी क्रेविंग को शांत कर सकती हैं।
आपको बता दें कि पनीर मखाने की सब्जी बनाना कठिन नहीं है। बहुत ही साधारण सामग्री के साथ इसे बनाया जा सकता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं घर पर ही होटल जैसी पनीर मखाने की सब्जी को बनाने की आसान विधि।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप घर पर यह सब्जी बना सकती हैं।
आपको सबसे पहले मखानों को हल्का फ्राई करना होगा। इसके लिए आप एक कढ़ाई लें और उसे गैस पर चढ़ाएं। इस कढ़ाई में तेल डालें और इसे गरम होने दें। तेल के गरम होने पर मखाने डालें और उसे हल्का गोल्डन होने तक फ्राई करें।
इसके बाद पानीर लें और उसे चौकोर आकार में काट लें। आप चाहें तो पनीर को भी थोड़े से तेल में फ्राई कर सकती हैं। या फिर आप पनीर को बिना फ्राई किए ही इस्तेमाल कर सकती हैं।
अब आप प्याज में हरी और लाल मिर्च डाल कर उसे ग्राइंडर में पीस कर एक स्मूद पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अलग से कटोरी में निकालें।
ऐसा ही टमाटर का स्मूद पेस्ट भी तैयार कर लें। आप ऐसा भी कर सकती हैं कि पहले ही प्याज और टमाटर को काट कर कढ़ाई में फ्राई कर लें। आप चाहें तो इसमें मसाले भी डाल सकती हैं और इसके बाद फ्राई प्याज और टमाटर को मिक्सी में पीस कर पेस्ट तैयार कर लें।
अब गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं और तेल गरम करें। इसमें प्याज और टमाटर का पेस्ट डालें। इसके साथ ही अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें। धीमी आंच पर इस पेस्ट को पकाएं।
पेस्ट का रंग हल्का सुनहरा होने पर इसमें सारे मसाले डालें। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से भून लें। जब मिश्रण में से हल्का तेल निकलने लग जाए तो उसमें 1/2 कप पानी डालें और ग्रेवी तैयार करें।
ग्रेवी के तैयार होने पर पनीर के टुकड़े और फ्राई मखाने डालें और 3-4 मिनट तक इसे पकने दें। ध्यान रखें आपको पनीर और मखाने को ज्यादा देर आंच पर रखने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ऐसा करने पर मखाने पूरी तरह से गलना शुरू हो जाएंगे।
अब आप सब्जी को कटी धनिया की पत्ती और मलाई से गार्निश करें और रोटी या नान के साथ सर्व करें। अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई है तो और भी आसान रेसिपीज जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।