त्योहारों का मौसम आ रहा है। ऐसे में जाहिर है हर घर में ढेरों पकवान बनेंगे। मगर यह पकवान बेशक स्वाद में अच्छे होते हों लेकिन सेहत पर कई बार इनका सही प्रभाव नहीं पड़ता है। खासतौर पर तेल और घी में पके इन पकवानों से शरीर में ढेरो कैलोरीज जमा हो जाती है। ऐसे में सभी महिलाओं की एक ही परेशानी होती है कि ऐसा क्या बनाया जाए, जो स्वाद और सेहत दोनों के लिए अच्छा हो।
सेलिब्रिटी डाइटिशियन रुजुता दिवेकर की मदर रेखा दिवेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी ही एक रेसिपी शेयर की है। उन्होंने 'हलीम के लड्डू' बनाने की आसान रेसिपी बताई है। आपको बता दें कि हलीम के बीज सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। यह आपको फिट रखने के साथ-साथ कई तरह की बीमारियों से भी दूर रखते हैं।तो चलिए जानते हैं कि घर पर आप कैसे आसानी से हलीम के लड्डू बना सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों