आज के समय में हम सभी को बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक है दोमुंहे बालों की समस्या। जब बाल दोमुंहे हो जाते हैं तो अक्सर हम इनसे निजात पाने के लिए उन्हें कटवाना ही सही समझते हैं। लेकिन अगर आपको लंबे बाल पसंद हैं तो हो सकता है कि आप बाल कटवाना ना चाहती हों। हालांकि, ऐसे में आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन घर पर ही हेयर सीरम बनाकर आप इन दोमुंहे बालों की समस्या को काफी हद तक मैनेज कर सकती हैं।
दरअसल, दोमुंहे बालों की समस्या तब पैदा होती है, जब बाल रूखे, बेजान, डैमेज़्ड या पोषण की कमी वाले होते हैं। ऐसे में जब हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे बालों के आगे टूटने से बचा जा सकता है। साथ ही साथ, इससे बाल अधिक स्मूद और शाइनी भी नजर आते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको ऐसे ही कुछ होममेड हेयर सीरम के बारे में बता रही हैं, जो दोमुंहे बालों की समस्या को मैनेज करने में मददगार साबित हो सकते हैं-
दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल और जोजोबा ऑयल की मदद से हेयर सीरम बनाना अच्छा विचार है। जहां एलोवेरा नमी को बनाए रखता है, वहीं ग्लिसरीन बालों के सिरे को स्मूथ और फ्रिज-फ्री बनाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Hair Growth Serum: हेयर सीरम से बढ़ेगी बालों की लंबाई और चमक, जानें बनाने का तरीका
अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे हैं तो ऐसे में शिया बटर और बादाल तेल की मदद से सीरम बनाना अच्छा विचार है। दरअसल, शिया बटर बालों के सिरों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करता है, जिससे बाल कम डैमेज्ड होते हैं। वहीं, बादाम तेल बालों को नमी देकर रूखेपन को कम करता है।
अगर आप एक लाइट और नॉन-स्टिकी हेयर सीरम बनाना चाहती हैं तो आर्गन ऑयल और एलोवेरा जेल की मदद से हेयर सीरम बनाकर तैयार करें। इसे आप हर दिन बेफ्रिक होकर लगा सकती हैं।
1 बड़ा चम्मच आर्गन ऑयल
1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
2-3 बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
इसे भी पढ़ें- Tangled Hair Treatment: सोकर उठने या वॉश करने के बाद उलझ जाते हैं बाल, ये 4 ट्रिक्स सुलझाने में आएंगे काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।