herzindagi
image

Chandrakala Gujiya Recipe: होली पर बनाएं रसभरी चंद्रकला गुजिया, मेहमान भी खाकर हो जाएंगे मुग्ध

चंद्रकला गुजिया भारतीय मिठाइयों में एक खास जगह रखती है। इस शेप की गुजिया आपको ज्यादातर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में दिखेगा। यह अपनी परतदार बनावट और रसीले स्वाद के लिए जानी जाती है। 
Editorial
Updated:- 2025-03-13, 12:02 IST

क्या आपको पता है कि आखिर इसे चंद्रकला क्यों कहा गया? इस मिठाई का नाम चंद्रकला इसलिए रखा गया क्योंकि इसका आकार चंद्रमा की तरह गोल होता है। ऐसा माना जाता है कि इसे मुगलकाल से भी पहले से बनाया जा रहा है।

कहते हैं कि गुजिया का उल्लेख सबसे पहले उत्तर भारत की पारंपरिक मिठाइयों में मिलता है, जो खासतौर पर होली और दिवाली जैसे त्योहारों पर बनाई जाती थी।

माना जाता है कि इसका मूल दक्षिण एशिया की अन्य भरवां मिठाइयों जैसे मोदक और करंजी से जुड़ा हुआ है। चंद्रकला गुजिया मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में बनाई जाती है, लेकिन अब इसकी लोकप्रियता पूरे भारत में फैल चुकी है।

इसकी खास बात यह है कि सामान्य गुजिया की तरह यह आधे चंद्रमा के आकार की नहीं होती, बल्कि इसे पूरी तरह सील कर दिया जाता है, जिससे यह एक गोल, परतदार और कुरकुरी मिठाई बन जाती है। आइए अब इसकी रेसिपी जानते हैं।

इसे भी पढ़ें: Gujiya Recipes: गुजिया की ये वैरायटीज होली का जश्न करेंगी दोगुना, मावा के बिना आएगा स्वाद

रसभरी चंद्रकला बनाने की विधि (Gujiya banane ki Vidhi)

rasbhari chandrakala gujiya

  • एक बड़े बर्तन में मैदा लें और उसमें घी डालकर अच्छी तरह मिलाएं, जिससे यह मोयन बन जाए। जब मैदा को हाथों से दबाने पर मोयन सही होगा, तो यह आकार पकड़ लेगा। परफेक्ट टेक्सचर के लिए आटे में सही मात्रा में घी मिलाना जरूरी है।
  • अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए टाइट आटा गूंथ लें और 20-25 मिनट के लिए ढककर रख दें।
  • एक कड़ाही में मावा डालकर मध्यम आंच पर भूनें जब तक कि हल्का सुनहरा रंग न आ जाए। मावा ठंडा होने पर उसमें पिसी हुई चीनी, नारियल बूरा, कटे हुए मेवे और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें। ध्यान रखें कि भरावन को ज्यादा गीला न करें वरना तलते समय गुजिया फट सकती है। तैयार फिलिंग को एक तरफ रख दें।
  • एक पैन में 1 कप चीनी और 1/2 कप पानी डालकर उबालें। इसे तब तक पकाएं जब तक एक तार की चाशनी न बन जाए।
  • इसमें इलायची पाउडर और केसर डालकर मिला लें और आंच बंद कर दें।
  • अब गूंथे हुए आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर पतली पूरियां बेल लें। एक पूरी के ऊपर तैयार की गई फिलिंग रखें और उसके ऊपर दूसरी पूरी रखकर किनारों को हल्के पानी से चिपका दें।

इसे भी पढ़ें: Gujiya Recipe In Hindi: होली में 3 तरह से गुजिया बनाकर लगाएं स्वाद का तड़का

  • किनारों को हल्के हाथों से मोड़ते हुए पिंच करें ताकि एक सुंदर डिजाइन बन जाए। इसी तरह सारी चंद्रकला तैयार कर लें।
  • एक कड़ाही में मध्यम आंच पर घी गर्म करें। चंद्रकला को धीमी आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें। तली हुई चंद्रकला गुजिया को हल्के गर्म चाशनी में 2-3 मिनट के लिए डालें और फिर बाहर निकाल लें।
  • चंद्रकला को प्लेट में रखें और ऊपर से कटे हुए बादाम-पिस्ता और केसर से सजाएं। इसे हल्का ठंडा होने के बाद परोसें और मिठास का आनंद लें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

चंद्रकला गुजिया Recipe Card

आइए आपको आज चंद्रकला गुजिया बनाना सिखाएं

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 15 min
Cook Time: 15 min
Servings: 5
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 400
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • बाहरी परत के लिए-2 कप मैदा
  • 2 टेबलस्पून घी (मोयन के लिए)
  • 1/2 कप पानी (आटा गूंथने के लिए)
  • भरावन के लिए- 1 कप मावा
  • 1/2 कप पिसी हुई चीनी
  • 2 टेबलस्पून नारियल बूरा
  • 2 टेबलस्पून कटे हुए काजू
  • 2 टेबलस्पून कटे हुए बादाम
  • 1 टेबलस्पून किशमिश
  • 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर
  • चाशनी के लिए: 1 कप चीनी
  • 1/2 कप पानी
  • 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर
  • 4-5 केसर के धागे
  • तलने के लिए रिफाइंड ऑयल

Step

  1. Step 1:

    एक बर्तन में मैदा लें, उसमें घी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  2. Step 2:

    दूध की मदद से नरम आटा गूंथ लें और 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।

  3. Step 3:

    रेडीमेड खोया को हल्का भून लें और उसमें पिसी चीनी, कटे हुए मेवे और इलायची पाउडर मिला दें।

  4. Step 4:

    लोइयां बेलकर पूरी का आकार दें। इसमें फिलिंग भरें और किनारों को पानी लगाकर दबाएं और फोर्क से डिजाइन दें।

  5. Step 5:

    कड़ाही में तेल गर्म करें और गुजिय डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें।

  6. Step 6:

    चीनी और पानी को मिलाकर 1 तार की चाशनी बना लें। तली हुई गुजिया को 1 मिनट के लिए चाशनी में डालें और फिर बाहर निकाल लें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।