herzindagi
Hari Mirch Khatta Meetha Achar gharelu

घर पर बनाएं हरी मिर्च का ‘खट्टा मीठा अचार’, सीखें आसान रेसिपी

मिर्च का तीखा अचार तो आपने खूब खाया होगा मगर हम आपको आज मिर्च का खट्टा मीठा अचार बनाना सिखाएंगे। 
Editorial
Updated:- 2019-12-19, 09:00 IST

सर्दियों के मौसम में गरम-गरम पराठे के साथ चटपटे अचार का स्‍वाद खाने में अलग ही जायका घोल देता है। फिर अचार हरी मिर्च का हो तो बात ही कुछ और होती है। वैसे भी सर्दियों के मौसम में आपको हरी मिर्च बाजार में सस्‍ते दामो में अच्‍छी मिल जाएगी। वहीं सर्दियों के मौसम में जो हरी मिर्च आती है वह बेहद कड़वी भी होती है। ऐसे में तीखी हरी मिर्च को मीठा करने के बारे में आपने शायद ही सोचा होगा। मगर, आज हम आपको जो अचार बनाने का विधि बताने जा रहे हैं वह हरी मिर्च के खट्टे मीठे अचार की विधि है। आपको बता दें कि हरी मिर्च का खट्टा मीठा अचार घर पर ही बेहद आसानी से तैयार हो जाता है। आप इसे किसी भी डिश के साथ चटकारे लेकर खा सकती हैं। यह स्‍वादिष्‍ट तो होता ही है साथ ही यह आपके स्‍वास्‍थ के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है। तो चलिए इस अनोखे स्‍वाद वाले अचार को बनाने की सरल विधि हम आपको बताते हैं। 

 

 

 

 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

हरी मिर्च का खट्टा मीठा अचार Recipe Card

सर्दियों में हरी मिर्च का केवल तीखा ही नहीं खट्टा मीठा अचार भी आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। सीखें विधि।

Vegetarian Recipe
Total Time: 40 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 30 min
Servings: 10
Level: Medium
Course: Others
Calories: 200
Cuisine: Indian
Author: Anuradha Gupta

Ingredients

  • 250 ग्राम हरी मिर्च
  • ½ कप तिल का तेल
  • ½ कप जीरा पाउडर
  • 3 बड़ा चम्‍मच धनिया पाउडर
  • ½ कप सिरका
  • 1 कप गुड़
  • नमक स्‍वादानुसार

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले आपको मिर्च को अच्‍छे पानी से साफ करना है और फिर सभी मिर्च को 2 हिस्‍सों में काट लें।

  2. Step 2:

    इसके बाद आपको एक बर्तन में गुड़ डालना है इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटना है और आपको इसके उपर से सिरका मिलाना है। अब गुड़ को सिरके के साथ अच्‍छी तरह मिल जानें दें।

  3. Step 3:

    अब एक पैन लें और उसमें तेल गरम करें। इसत तेल में कटी हुई मिर्च डालें। इसे थोड़ी देर तेल में फ्राई होने दें।

  4. Step 4:

    जब मिर्च हल्‍की सी फ्राई हो जाए तब उसमें जीरा, धनिया और नमक डालें। इस सामग्री को अच्‍छी तरह से मिर्च में चिपट जानें दें।

  5. Step 5:

    इसके बाद आप ने जो सिरके और गुड़ का सिरप तैयार किया है उसे इस मिश्रण में डालें और उबलने तक मिर्च को धीमी आंच पर पकाएं और फिर उसे ठंडा होने दें। इसे एक एअर टाइड जार में बंद करके रख दें।

  6. Step 6:

    आप इसे किसी भी चीज के साथ खा सकती हैं यह बेहद स्‍वादिष्‍ट होता हैं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।