herzindagi
gujrati dish main

गुजराती स्टाइल में बनाएं गोबी मार्चा स्पेशल डिश

गुजरात की इस स्पेशल डिश को कोबी मार्चा कहा जाता है, जिसे बनाना बेहद आसान है और इसे आप टिफिन के लिए भी तैयार कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-09-24, 10:17 IST

गुजरात की डिश अपने आप में इसलिए भी मशहूर हैं, क्योंकि इनमें कई मसालों का उपयोग तो किया जाता है लेकिन यह फाइबर से भरपूर होती हैं। गुजरात की मशहूर डिश का नाम गोबी मार्चा नो संभारो है, जिसमें गोभी और शिमला मिर्च का भरपूर प्रयोग किया गया है। जब सुबह-सुबह आपको ऑफिस जाना होता है या बच्चों के टिफिन पैक करने होते हैं, तो झटपट बनने वाला खाना ही बेस्ट लगता है। इस रेसिपी यही खास बात है कि इसे बनाने में अधिक समय नहीं लगता है और पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के लिए गोबी मार्चा फायदेमंद है। यहां हम आपको बताएंगे झटपट बनने वाली गोबी मार्चा की रेसिपी।

 

यह विडियो भी देखें

गोबी मार्चा नो संभारो Recipe Card

अब झटपट बनाएं गोबी मार्चा नो संभारो

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Main Course
Calories: 30
Cuisine: Indian
Author: Stuti Goswami

Ingredients

  • 2 कप पत्ता गोभी(बारीक कटी हुई)
  • 1 प्याज (बारीक कटी हुई)
  • 1 ग्रीन बेल पेपर की पतली स्ट्रिप्स(शिमला मिर्च)
  • 1 चम्मच सरसों के बीज
  • 1/2 चम्मच मेथी बीज (मेथी के बीज)
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 चम्मच तेल
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • नमक स्वादअनुसार

Step

  1. Step 1:

    गुजराती कोबी मार्चा नो संभारो बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर एक पैन गरम करें और फिर उसमें तेल डाल दें।

  2. Step 2:

    जब तेल गरम हो जाए, तो पैन में सरसों के दाने डाल दें। कुछ देर तेल को चलाते रहें और फिर बारीक कटी हुई प्याज पैन में डाल दें।

  3. Step 3:

    यह सामग्री तैयार होने के बाद, आपको पहले सिर्फ पत्ता गोभी और हल्दी पाउडर पैन में डालना है और इन्हें तब तक चलाना है, जब तक यह आधे पक न जाएं।

  4. Step 4:

    जब गोभी आधी पक जाए, तो उसमें शिमला मिर्च की कटी हुई स्ट्रिप्स डाल दें। ऐसा करने से शिमला मिर्च का हल्का-हल्का स्वाद आएग, जो काफी टेस्टी लगता है।

  5. Step 5:

    जब आपकी गोभी और शिमला मिर्च अच्छी तरह से पक जाएं, तो उसमें स्वादअनुसार नमक और हल्दी पाउडर डाल दें। आपको इन्हें लगभग 1 मिनट तक चलाना है और फिर कुछ दे बाद हल्दी अपना सामान्य रंग छोड़ने लगेगी।

  6. Step 6:

    जब हल्दी का अपना रंग सब्जी में आ जाए, जो आप गैस बंद कर दें और 1 चम्मच नींबू का रस डाल दें। नींबू आपकी सब्जी के स्वाद को दोगुना कर देगा और सभी को काफी पसंद आएगा।

  7. Step 7:

    आप इसे सादे परांठे या मेथी-रागी थेपला के साथ भी सर्व कर सकती हैं। आपको यह रेसिपी कैसी लगी यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।