herzindagi
image

घर पर बनाना चाहते हैं शादी वाला खाना? तो ये टिप्स आएंगे बहुत काम

शादी के खाने में जो स्वाद आता है, पता नहीं क्यों घर के खाने में नहीं आता। अगर आपके साथ भी यही परेशानी है, तो हमारे बताए गए टिप्स यकीनन मददगार साबित हो सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-24, 08:00 IST

शादी से घर आने के बाद अक्सर हमारी दोबारा खाने की ख्वाहिश होती है। चाहे वह शाही पनीर की रिच ग्रेवी हो, दम बिरयानी की खुशबूदार महक हो या फिर गरमा-गरम पूरियां और स्वादिष्ट मिठाइयां... हर डिश में एक अलग ही मजा होता है। पता नहीं क्यों भूख का एहसास होता है और लगता है कि बस दोबारा शादी में जाकर खाना खाकर आ जाएं।

लेकिन, यह बस ख्याल बनकर रह जाता है। शादी का खाना सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि उसकी बनावट भी बहुत अच्छी होती है। यही कारण है कि जब हम घर पर शादी वाले खाने जैसा कुछ बनाने की कोशिश करते हैं, तो अक्सर वैसा स्वाद नहीं आ पाता। अगर आप भी चाहते हैं कि घर में बना खाना शादी के मेन्यू जैसा स्वादिष्ट और खास लगे, तो आपको कुछ खास टिप्स को अपनाना होगा। इन टिप्स की मदद से यकीनन खाना अच्छा बनेगा।  

हर डिश का अलग होता है स्वाद

Punjabi Thali Kaise Banate Hain

सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि हम डिश की अपनी अलग पहचान होती है। बनाने का तरीका और स्वाद भी यूनिक होता है। वहीं, घर पर अक्सर हमें यह समझ नहीं आता कि कैसे हर व्यंजन में वही असली स्वाद लाया जाए। इसका राज सही मसालों, पकाने की तकनीक और परोसने के अंदाज में छिपा होता है।

इसे जरूर पढ़ें- शादी के फूड मेन्यू में ऐड करें ये तमाम स्वादिष्ट व्यंजन, हर कोई करेगा तारीफ

शादी के खाने में ग्रेवी वाली सब्जियों का खास महत्व होता है। पनीर बटर मसाला, शाही पनीर, मटर मलाई, दम आलू जैसी डिशेज में मावे, काजू-पेस्ट और क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे ग्रेवी रिच और गाढ़ी बनती है। इसलिए डिश के हिसाब से रेसिपी को फॉलो करें। 

सही मसाले का करें चुनाव

Khana banane ki recipe

शादी वाले खाने की सबसे बड़ी खासियत होती है, उसमें इस्तेमाल किए गए मसाले। ये मसाले न सिर्फ स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि खाने की महक और रंगत को भी खास बनाते हैं। सही मसालों का संतुलन ही शादी के खाने को अलग बनाता है। ग्रेवी मसाले के लिए आप कसूरी मेथी, गरम मसाला, जावित्री और खसखस का पेस्ट इस्तेमाल करें।

बिरयानी में बड़ी इलायची, केसर या शाही जीरा आदि इस्तेमाल करें। तंदूरी रोटी और नान के लिए आप नमक, काले तिल या सफेद तिल का भी इस्तेमाल करें। रायते में भुना हुआ जीरा डालने से उसकी महक और स्वाद बढ़ जाता है।  

यह विडियो भी देखें

ग्रेवी वाली सब्जियों में लाएं शादी जैसा स्वाद

Easy tips to make perfect shadi wala khana at home without

शादी के खाने की सबसे खास बात उसकी स्वादिष्ट, मलाईदार और रिच ग्रेवी होती है। चाहे वह शाही पनीर, मटर मलाई, दम आलू, पनीर बटर मसाला हो या फिर मिक्स वेज, इन सभी सब्जियों में एक खास स्वाद और टेक्सचर होता है, जिसे घर पर लाना थोड़ा मुश्किल लगता है। 

ग्रेवी बनाते वक्त इसके टेक्सचर का ध्यान रखें, फिर ग्रेवी में कसूरी मेथी और गरम मसाला डालने से शादी वाला फ्लेवर आएगा। इसमें सभी मसाले सही ढंग से डालें और अगर पुलाव बना रहे हैं, तो आप पानी की मात्रा का ध्यान रखें।

शादी जैसा नान और पूरियां बनाएं 

शादी में परोसी जाने वाली पूरियां और रोटियां फूली-फूली, नरम और बेहद स्वादिष्ट होती हैं। अक्सर घर पर बनाते समय वैसा स्वाद और टेक्सचर नहीं आ पाता, क्योंकि शादी के खाने में इन्हें बनाने की खास तकनीक अपनाई जाती है। शादी जैसी खास बेड़मी पूरियां बनाने के लिए आटे में थोड़ा बेसन, अजवाइन और हल्दी मिलाई जाती है। 

आटे में थोड़ा दही और तेल मिलाने से रोटियां शादी जैसी मुलायम बनती हैं। आटे को गुनगुने पानी से गूंथे और 20-30 मिनट के लिए ढककर रखें, इससे रोटियां नरम बनेंगी। शादी जैसी रोटियों के लिए आटे में थोड़ा सा दूध और घी मिलाया जा सकता है। 

मीठे में बनाएं शाही मिठाइयां

शादी या किसी खास मौके पर जब बात मीठे की आती है, तो शाही मिठाइयां ज़रूर याद आती हैं। ये मिठाइयां अपनी समृद्धता, स्वाद और अनोखे टेक्सचर के लिए मशहूर होती हैं। अगर आप भी घर पर ऐसी मिठाइयां बनाना चाहते हैं, जो देखने और खाने में बेहद स्वादिष्ट हों।

इसे जरूर पढ़ें- Jain Wedding Menu: जैन वेडिंग का मेन्यू होता है काफी खास, आप भी ट्राई करें ये खास डिशेज

फिर शादी टुकड़ा एक पारंपरिक मुगलई मिठाई है, जिसे तले हुए ब्रेड के टुकड़ों पर मलाईदार रबड़ी डालकर बनाया जाता है। फिर रसमलाई हल्के, स्पंजी और रस भरे रसगुल्लों से बनी मिठाई है, जो शादी के खाने में बेहद पसंद की जाती है। 

इस तरह आप खाने को स्वादिष्ट बना सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)   

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।