Chhath Puja 2023: छठ के पहले दिन बनाएं कद्दू भात, यह रही रेसिपी

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को छठ पूजा मनाई जाती है। इस दिन सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा करना शुभ माना जाता है। इस दौरान अगर आप व्रत रख रहे हैं तो खाने में कद्दू भात बनाई जा सकती है।  

easy pumpkin rice recipe in hindi

हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन नहाय खाय के साथ छठ पूजा का त्योहार शुरू होता है। यह महापर्व चार दिन तक मनाया जाता है। इस पर्व पर सूर्य और छठी मैया की पूजा की जाती है। इस दौरान रखा जाने वाला व्रत बेहद कठिन माना जाता है, क्योंकि इस व्रत को 36 घंटों तक पूरे नियमों का पालन करते हुए रखा जाता है।

यह व्रत संतान की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और अच्छे भविष्य की कामना के लिए रखा जाता है। वहीं, पंचमी तिथि को खरना और सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को पानी देकर व्रत को खत्म किया जाता है। इस दौरान कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं और प्रसाद के तौर पर परोसे जाते हैं।

छठ के पहले दिन कद्दू भात बनाना काफी शुभ माना जाता है, ऐसे में आप भी कद्दू भात बनाकर छठ को खास बना सकते हैं। इसे बनाने की आसान रेसिपी हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।

विधि

What are the  days of Chhath Puja

  • कद्दू की भात बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू के छिलके उतारकर रख दें। आप कद्दू की जगह लौकी भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि छठ के दौरान लौकी की भात भी बहुत बनाई जाती है।
  • छिलके उतारने के बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर एक कड़ाही में तेल गर्म करें। इसमें तड़का लगाने के लिए जीरा डालकर दें।
  • जब जीरा चटकने लगे तो कद्दू के छोटे-छोटे टुकड़े डालकर अच्छी तरह से फ्राई करें। इस दौरान लाल मिर्च, नमक और हल्दी डालकर पकाएं।
  • अगर जरूरत पड़े तो पानी भी डाल दें और कड़ाही को ढककर रख दें। इस दौरान चावलों को धोकर एक पतीली में हल्की आंच पर उबालने के लिए रख दें।
  • चावल उबालने के लिए नमक और पानी का इस्तेमाल करें। जब दोनों अच्छी तरह से पक जाएं तो एक प्लेट में दोनों चीजें निकालें और गर्मागर्म सर्व करें।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

कद्दू भात Recipe Card

इन ट्रिक्स से तैयार करें कद्दू भात।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :25 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Main Course
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • कद्दू- 1 (कटा हुआ)
  • सरसों का तेल- 4 चम्मच
  •  जीरा-आधा चम्मच
  • लाल मिर्च- 3 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • हल्दी- आधा छोटा चम्मच
  • गरम मसाला- आधा छोटा चम्मच
  • चावल- 500 ग्राम
  • पानी- जरूरत के अनुसार

विधि

  • Step 1 :

    कद्दू की भात बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू के छिलके उतारकर रख दें।

  • Step 2 :

    छिलके उतारने के बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

  • Step 3 :

    फिर एक कड़ाही में तेल गर्म करें। इसमें तड़का लगाने के लिए जीरा डालकर दें।  

  • Step 4 :

    जब जीरा चटकने लगे तो कद्दू के छोटे-छोटे टुकड़े डालकर अच्छी तरह से फ्राई करें।

  • Step 5 :

    इस दौरान चावलों को धोकर एक पतीली में हल्की आंच पर उबालने के लिए रख दें।

  • Step 6 :

    जब दोनों अच्छी तरह से पक जाएं तो एक प्लेट में दोनों चीजें निकालें और गर्मागर्म सर्व करें।