कई बार मेहमानों के आने पर हमें ये समझ नहीं आता है कि आखिर हम क्या नाश्ते में बनाएं। या शाम की चाय के साथ नाश्ते में क्या खाएं। ऐसे में कच्चे आलू की मदद से बनने वाले ये स्नैक्स बहुत ही किफायती साबित हो सकते हैं। सबसे बड़ी बात, पकोड़े जैसे दिखने वाले इन स्नैक्स में आपको बेसन इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे कैसा भी शेप दे सकती हैं, फ्लैट या पकोड़ों जैसा ये आप पर निर्भर करता है। तो चलिए जानते हैं कि झटपट बनने वाली ये रेसिपी कैसे बनाएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन स्नैक्स में बेसन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है और इसे बनाने में बहुत ज्यादा समय भी नहीं लगता है।
सबसे पहले आलू छील लें और इसे बनाने की सबसे जरूरी स्टेप ये है कि इसे पानी में ही ग्रेट करें। ये बहुत क्रिस्पी बनेगा अगर इसमें स्टार्च नहीं होगा तो। इसलिए बेहतर है कि आप सारा स्टार्च हटा लें।
आलू को अच्छे से धोएं, एक बार पानी से निकालने के बाद दोबारा साफ पानी में धोएं। इससे ग्रेट किए हुए आलू का सारा स्टार्च निकल जाएगा।
अब इसमें सारे मसाले मिलाएं। आप चाहें तो चिली फ्लेक्स भी डाल सकते हैं।
अब एक चम्मच कॉर्न स्टार्च और 1 चम्मच मैदा मिलाकर इसे सिर्फ 2 मिनट के लिए रख दें। इससे ज्यादा की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अब अगर ये थोड़ा ज्यादा गीला लग रहा है तो इसमें 1 चम्मच मैदा और कॉर्न स्टार्च दोनों फिर मिला दें। ध्यान रहे दोनों बराबर मात्रा में होने चाहिए।
अब इसे अपनी पसंद का शेप देकर डीप फ्राई करें। ध्यान रखें कि हमने आलू कच्चे डाले हैं इसलिए इसे पहले लो फ्लेम में पकाना होगा। ये रेसिपी जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको ये रेसिपी कैसी लगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।