राखी में कोल्ड ड्रिंक के साथ सर्व करें ये स्नैक्स

राखी के त्यौहार में न सिर्फ मिठाइयां बनती है बल्कि और भी कई रेसिपीज हैं जो स्नैक्स और लंच के लिए बनाए जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ स्नैक्स के बारे में जिसे आप राखी के लिए बना सकती हैं।

 
snack ideas for raksha bandhan

राखी का त्यौहार करीब है और ऐसे में लोगों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी होगी। भाई बहन के प्रेम का त्यौहार दोनों के रिश्ते और नोक झोक से भरे प्यार के लिए बेहद खास है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती हैं और तिलक कर मुंह मीठा करती हैं। इस त्यौहार में राखी बांधना ही खास नहीं है बल्कि बहने अपने भाई के लिए कई तरह के पकवान और मिठाई भी बनाती है। यदि आपने अपनी मिठाई की प्लानिंग कर ली हो तो क्या आपने स्नैक्स की प्लैनिंग की है। यदि नहीं तो इन डिशेज को आप रक्षा बंधन के लिए बना सकती हैं।

हरा भरा कबाब

snacks for raksha bandhan

वैसे तो कबाब मीट और चिकन से बनाया जाता है, लेकिन आप नॉनवेज नहीं खाते हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट स्नैक्स हो सकता है। कुरकुरे स्वाद से भरपूर यह बच्चों से लेकर बड़ों को पसंद आएगी। स्वादिष्ट चटनी और कैचप के साथ इसे गरमा गरम बनाकर परोसें। आप इसे स्टार्टर या लंच के पहले नाश्ते के रूप में परोस सकते हैं।

पनीर टिक्का

raksha bandhan food menu

तंदूरी मसाले और पनीर का स्वाद आहा! क्या लाजवाब लगता है। पनीर के स्लाइस को मैरीनेट कर तंदूर के आंच में पकाया जाता है, फिर उसे स्वादिष्ट चटपटी चटनी और प्याज के साथ परोसा जाता है। राखी वाले दिन आए हुए मेहमानों के लिए यह बढ़िया स्नैक्स हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: राखी के लिए ट्राई करें ये स्वादिष्ट कश्मीरी मिठाई

चना चिली

पनीर डिश ज्यादा नहीं बनाना है, लेकिन डाइनींग में कुछ खास और टेस्टी परोसना चाह रही हैं, तो चना चीली एक बढ़िया ऑप्शन है। आप इस रेसिपी को पनीर चिली के तर्ज पर बनाएं। यह खाने में क्रिस्पी और कुरकुरे खाने में बेहद टेस्टी लगती है।

टैंगी कॉर्न

raksha bandhan food ideas

कॉर्न से बनी डिश भला किसे पसंद नहीं होगी। वैसे भी मानसून में कच्चे और ताजे भुट्टे का सीजन चल रहा है। ऐसे में आप ताजे कॉर्न से कुछ चटपटी डिश बनाकर प्लेट की शोभा बढ़ा सकती हैं। कॉर्न की डिश बनने में आसान और खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है तो बिना देर किए इसे अपने स्नैक्स के लिस्ट में शामिल करें।

इसे भी पढ़ें: रक्षाबंधन के लिए बनाएं ये राजस्थानी डिशेज

फ्रेंच फ्राइज

raksha bandhan snacks ideas

फ्रेंच फ्राइज बच्चों से लेकर बड़े सभी को पसंद आती है। आप फ्रेंच फ्राइज भी बहुत ही आसानी से बनाकर अपने घर आए मेहमानों को परोस सकती हैं। फ्रेंच फ्राइज बनाने में आसान और सबकी फेवरेट डिश है, जिसे चटनी और केचप के साथ परोसकर गरमा गरम इसका मजा लें।

ये रही 5 तरह की स्नैक्स डिश के नाम जिसे आप राखी के स्नैक्स के लिए बना सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: shutterstocks and freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP