herzindagi
Deepika ranveer wedding menu guest welcome with special drink in deepveer wedding

DeepVeer wedding: शादी में सर्व हुआ दीपिका पादुकोण का फेवरेट स्पेशल वेलकम ड्रिंक

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरें भले ही देखने के लिए उनके फैंस तरस गए हों मगर, दीपवीर की वेडिंग में एक खास वेलकम ड्रिंक से महमानों का स्वागत किया गया था, इसके बारे में हम आपको बताते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-19, 14:10 IST

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्‍टर रणवीर सिंह की शादी 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में हो गई। दीपिका और रणवीर की शादी को लेकर उनके फैंस में उत्‍साह अभी भी बरकरार है क्‍योंकि दोनों ने ही अब तक केवल वेडिंग की 2 तस्‍वीरें ही सोशल अकाउंट पर पोस्‍ट की हैं। मगर, दोनों की शादी से जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं। बॉलीवुड पेपराजी मानव मंगलानी की बात माने तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का वेन्‍यू जितना खास था उतना ही खास था उनकी वेडिंग का मेन्‍यू।

जी हां, दीपिका और रणवीर के शादी में साउथ इंडियन, सिंधी,नॉर्थ इंडियन, कॉन्‍टीनेंटल और इटालियन फूड महमानों को सर्व किया गया था। इन में कौन-कौन सी डिशेज शामिल थीं यह बात तो कोई नहीं जानता मगर मानव मंगलानी ने अपने ट्वीटर अकाउंट में दिपिका पादूकोण और रणवीर सिंह की शादी में सर्व हुई वेलक ड्रिंक के बारे में बताया है। उन्‍होंने एक फोटो पोस्‍ट करते हुए लिखा है, ‘South Indian Filter Coffee was served as welcome drink. Deepika is extremely fond of filter coffee and so her wedding had her favorite filter coffee flown from Bangalore for her wedding in Italy ’ 

Read More: Deepika-Ranveer wedding: इटली से वापिस लौटे दीपिका-रणवीर, अब होगी गृहप्रवेश की रस्म

Deepika ranveer wedding menu guest welcome with special drink in deepveer wedding

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप भी घर पर दीपिका पादुकोण की इस फेवरेट ड्रिंक को कैसे बना सकती हैं। 

सामग्री 

  • 1 छोटा चम्‍मच फिल्‍टर कॉफी पाउडर 
  • 1 ग्‍लास फुल क्रीम दूध 
  • 2 चम्‍मच चीनी 
  • 1 छोटा चम्‍मच चॉक्‍लेट पाउडर 

Read More: व्रत में चाय या कॉफी पीनी चाहिए या नहीं?

विधि 

  • सबसे पहले एक सौस पैन लें और इसमें पानी को गरम करें। ध्‍यान रखें पानी को अच्‍छी तरह उबाल लें। 
  • पानी के गरम होने तक आप एक चम्‍मच फिल्‍टर कॉफी पाउडर लें और उसे कॉफी फिल्‍टर मशीन में डालें। इसके बाद चार चम्‍मच गर्म पानी डालें और कॉफी को फिल्‍टर होने के लिए रख दें।
  • जब तक कॉफी फिल्‍टर हो रही हो तब तक एक पतीले में फुल क्रीम दूध को उबालें और उसमें 2 चम्‍मच चीने डालें। 
  • दूध के उबलने पर उसे अलग रख दें। फिल्‍टर हुए कॉफी के पानी को कप में डालें। ध्‍यान रखें कि कम स्‍ट्रॉन्‍ग कॉफी पीनी है तो 2 चम्‍मच ज्‍यादा स्‍ट्रॉन्‍ग कॉफी पीनी है तो 4 चम्‍मच कॉफी का पानी डालें। 
  • इसके बाद इसे अच्‍छे से मिक्‍स करें और उपर से कॉफी में चॉकलेट पाउडर डालकर सर्व करें। 

यह विडियो भी देखें

Read More: जानिए कॉफी स्क्रब से घर पर कैसे पाएं ग्लोइंग त्वचा

 

Deepika ranveer wedding menu guest welcome with special drink in deepveer wedding

इन बातों का रखें ध्‍यान 

अगर आप घर पर फिल्‍टर कॉफी बनाने की सोच रही हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्‍यान रखना पड़ेगा 

  • फिल्‍टर कॉफी बनानें के लिए फिल्‍टर कॉफी का ही इस्‍तेमाल करें। जब आप यह कॉफी खरीद रही होंगी तो आपको यह बात दूकानदार को बतानी होगी की आपको फिल्‍टर कॉफी चाहिए। 
  • फिल्‍टर कॉफी बनाने के लिए हमेशा फुल क्रीम दूध का ही इस्‍तेमाल करें। अगर आप टोंड या स्‍कीम्‍ड मिल्‍क का इस्‍तेमाल करेंगी तो आपकी कॉफी बिल्‍कुल भी अच्‍छी नहीं बनेगी। 
  • कॉफी को फिल्‍टर करने में थोड़ा वक्‍त लगता है। अगर आपको एक चम्‍मच कॉफी फिल्‍टर करनी है तो आपको 10 से 15 मिनट लग सकते हैं। 

 

  • अगर आप भी दीपिका पादूकोण की तरह फिल्‍टर कॉफी पीने की शौकीन हैं तो आपको भी एक बार में ही ज्‍यादा कॉफी फिल्‍टर करके रख लेनी चाहिए। फिल्‍टर हुई कॉफी को आप 3 दिन तक फ्रिज में रख सकती हैं और इस्‍तेमाल कर सकती हैं। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।