सुप तो सबको बहुत पसंद हैं। लोग समझते हैं कि सूप गर्म ही होता है और अगर सूप ठंडा हो जाए तो उसे पीने का मज़ा ही नहीं आता। लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि सूप ठंडा भी होता है और गर्म भी लेकिन आप कौन सा सूप पी रहे हैं और ठंडा सूप अगर आपने आज तक नहीं बनाया है तो कैसे बनाएंगें ये हम आपको बता रहे हैं। काबूली चने वाला कोल्ड सूप पीने का मौका हमें एक फूड फेस्टिवल में मिला जिसके बारे में हमें पता चला की अफगान में लोग इस सूप को बहुत पसंद करते हैं। और यहां हर घर में इसे बनाया जाता है। वैसे कोल्ड सूप बनाकर आप फ्रिज में भी रख सकती हैं और जब आपको या आपके घर में किसी को भी सूप पीने के मन करे या थोड़ी बहुत भूख लगे तब आप इस सूप को पीएं और पिलाएं। ये स्वाद में इतना अच्छा है कि आप बिना भूख के भी इसे बार-बार पीना चाहेंगें। इसे बानने की रेसिपी हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
Read more : क्या आप अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट के बारे में ये जानते हैं?
नोट : काबूली चने का कोल्ड सूप बनाने के लिए आप 1 कटोरी चने रात को पानी में भिगो कर रख दें। या फिर बनाने से पहले आप के कम से कम 6-7 घंटे तक जरूर पानी में भिगोकर उबाल लें। ध्यान रखें कि आपको इसका सूप बनाना है इसलिए पानी ज्यादा ही डालें।
अगर आप इसे किसी को सर्व कर रहे हैं तो उसे पहले एक कटोरी में डालकर उस पर धनिया पत्ती ऊपर से डाल दें और थोड़ा सा चाट मसाला भी छिड़क दें। नींबू का स्लाइस काटकर भी आप कटोरी के साइड में लग सकती हैं। खाने का स्वाद उसकी सजावट को देखकर बढ़ जाता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।