Cooking Tips: इन सब्जियों में नींबू की जगह डालें खटाई, दोगुना बढ़ जाएगा स्वाद

which vegetables mix amchur powder to make flavorful: क्या आप भी हर सब्जी को खट्टा करने के लिए उसमें नींबू का रस मिक्स करती हैं? अगर ऐसा है तो आज हम आपको उन सब्जियों के नाम बताने जा रहे हैं जिनमें आप नींबू की जगह अमचूर पाउडर का इस्तेमाल करें। इससे सब्जी बेहद स्वादिष्ट बनती है।
Indian cooking tips
Indian cooking tips

खाना बनाना एक प्रकार की कला है। जिसमें हमें सब्जी के काटने से लेकर उसको बनाने के दौरान छोटी-छोटी चीजों के बारे में भी पता होना चाहिए। तभी सब्जी का स्वाद बेहतरीन लगता है। सब्जी में पड़ने वाले हर मसाले का अपना एक अलग स्वाद होता है। ऐसे में अगर आपने एक भी मसाला सब्जी में मिक्स नहीं क्या तो पूरा स्वाद ही बिगड़ जाता है। सब्जी को बनाते समय हम उसको खट्टा और टैंगी टेस्टी देने के लिए अक्सर नींबू का रस का इस्तेमाल करते हैं। जबकि हर सब्जी में नींबू का रस यूज करना सही नहीं होता है। इसके बजाय अमचूर पाउडर का यूज हमारी सब्जी को बेहतरीन स्वाद देता है। अगर आप भी हर सब्जी को खट्टा बनाने के लिए हर बार नींबू का रस ही डालती है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आपको किन सब्जियों में नींबू के रस की जगह अमचूर पाउडर डालना चाहिए। इससे सब्जी का स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा। अमचूर पाउडर को कच्चे आम को सुखाकर तैयार किया जाता है। ऐसे में यह काफी खट्टा होता है आइए जान लेते हैं इन सब्जियों के नाम।

इन सब्जियों में नींबू की जगह मिक्स करें अमचूर पाउडर

आप नीचे बताई जा रही इन सब्जियों में हमेशा खटाई का भी इस्तेमाल करें। इसको डालते ही आपकी सब्जी का स्वाद और रंग दोनों बदल जाते हैं।

भिंडी प्याज की सब्जी

अगर आपको भिंडी प्याज की सब्जी बेहद पसंद है तो आप इसमें हमेशा अमचूर पाउडर ही मिलाएं। भिंडी प्याज की सब्जी में खटाई डालने से उसका स्वाद काफी शानदार हो जाता है। मीठी भिंडी और अमचूर का टैंगी फ्लेवर मिलकर सब्जी का स्वाद बेहतरीन बना देता है। याद रहे आपको अमचूर भिंडी पक जाने के बाद आखिर में मिक्स करना है। जबकि आप सिर्फ भिंडी की सब्जी में नींबू का रस डाल सकती हैं।

gwar fali ki sabji

बैंगन का भरता

बैंगन का भरता गर्मागर्म रोटियों के साथ खाने में बेहद लाजवाब लगता है। इसमें प्याज, टमाटर, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और हरे धनिए का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अक्सर लोग बैंगन का भरता बनाते वक्त काफी कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर इसको खट्टा करने के लिए क्या बनाया जाए। आपको बता दें बैंगन के भरता बनाते समय आपको इसमें अमचूर पाउडर ही मिक्स करना है। इससे स्वाद काफी अच्छा आता है।

ये भी पढ़ें: खत्म हो जाए अमचूर पाउडर तो इन चीजों से लाएं कढ़ी और सब्जियों में खट्टापन

baingna ka bharta

ग्वार फली की सब्जी

ग्वार फली की सब्जी काफी प्रोटीन से भरपूर होती है। ऐसे में इसको बनाते समय आपको खटाई का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे सब्जी का फ्लेवर काफी अच्छा आता है। ऐसे में आप ग्वार फली बनाते समय हमेशा अमचूर पाउडर का ही यूज करें।

ये भी पढ़ें: घर पर ऐसे बनाएं अमचूर पाउडर, इसे स्टोर करने के लिए अपनाएं ये तरीक़ा

bhindi ki sabji

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • किन सब्जियों में नींबू की जगह मिलाना चाहिए अमचूर पाउडर?

    आपको भिंडी प्याज, बैंगन का भरता और ग्वार फली में नींबू की जगह अमचूर पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • अमचूर पाउडर को कैसे तैयार किया जाता है?

    अमचूर पाउडर को कच्चे आम को सुखाकर फिर उसे पीसकर तैयार किया जाता है।