
5 Minute Me Gajar ka Halwa Recipe: सर्दियों का मौसम हो और गरमा-गरम गाजर का हलवा न बने, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। हालांकि पुराने तरीके से गाजर का हलवा बनाने में घंटों का समय लगता है। पहले गाजर को कद्दूकस करों फिर दूध में देर तक पकाना और लगातार चलाते रहना। अब ऐसे में पूरा काम करने में 1-2 घंटे का समय और मेहनत दोनों लगते हैं। इस झंझट के कारण कई बार लोग चाहते हुए भी गाजार का हलवा नहीं बनाते हैं। इसके अलावा भागदौड़ भरी जिंदगी में इतना समय बहुत ज्यादा लगता है।
अगर आपके पा भी समय कम है, लेकिन गाजर का हलवा खाने के शौकीन हैं, तो आज के इस लेख में हम आपको 5 मिनट वाली रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नीचे देखें रेसिपी-


इसे भी पढ़ें- Gajar Rasmalai Recipe: सर्दी में झटपट बनाएं गाजर रसमलाई, पढ़ें रेसिपी
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit-Freepik, Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
गाजर हलवा की इंस्टेंट रेसिपी
सबसे पहले गाजर को धोकर अच्छी तरह छील लें।
इसके बाद गाजर को कद्दूकस या फिर छोटे-छोटे गोल टुकड़ों में काट लें।
अब प्रेशर कुकर में एक चम्मच घी डालकर गर्म कर उसमें कटी हुई गाजर डालें और 1-2 मिनट के लिए भून लें।
इसके बाद इसमें आधा कप दूध, चीनी और इलायची पाउडर डालें।
मध्यम आंच पर 4-5 सीटी आने देने के बाद गैस को बंद कर दें।
अगर आपने गाजर को कद्दूकस किया है, तो उसमें खोया डालकर मिलाएं।
अगर गाजर को टुकड़े में कटा है, तो ढक्कन खोलकर मैशर या बड़ी कड़छी की मदद से हल्का मैश कर लें।
हलवाई जैसा स्वाद लाने के लिए ऊपर से हल्का इलायची पाउडर और ड्राईफ्रूट की गार्निशिंग करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।