चटपटा खाने का कर रहा है मन? इन दो तरीकों से बनाएं करौंदे की तीखी–खट्टी चटनी

Spicy Karonda Chutney Recipe: अगर आप खाने के साथ कुछ चटपटा और स्वादिष्ट खाना चाहती हैं, तो आप करौंदे की चटनी बना सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको दो अलग-अलग तरीके की चटनी की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं।
How to make karonda chutney at home

Karonda Chutney Recipe: गर्मी में दिन लंबा होने के कारण भूख भी ज्यादा लगती है। बार-बार होने वाली क्रेविंग से बचने के लिए अधिकतर महिलाएं अलग-अलग प्रकार की चटनी बनाकर फ्रिज में स्टोर करती है। लेकिन इसके बाद भी कई बार कुछ चटपटा और तीखा खाने का मन करता है। लेकिन समझ नहीं आता है कि क्या बनाएं। बता दें कि ऐसे में समय में आप करौंदे की चटनी बना सकती हैं। खट्टा-मीठा करौंदा में नेचुरल खटास, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद हैं।

वैसे अमूमन लोग करौंदे को सिर्फ अचार या सब्जी की खाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसे दो अलग-अलग तरह की स्वादिष्ट चटनी बना सकती हैं। इसका स्वाद भी ऐसा कि घर के लोग ही नहीं मेहमान भी उंगलियां चाटते रह जाएंगे। तीखी और मसालेदार इस चटनी को आप दाल-चावल, पराठा और पूड़ी के साथ बड़े चाव से खा सकती हैं। इस लेख में हम आपको इन दो चटनी की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं।

करौंदा और हरी मिर्च चटनी रेसिपी के लिए सामग्री

Karonda Chutney Recipe And Tips

यहां बताई गई दोनों चटनी की खास बात ये है कि इसे बनाने के लिए किसी प्रकार के महंगे इंग्रीडिएंट की जरूरत नहीं है। किचन में साधारण मसाले की मदद से इसे बनाकर तैयार कर सकती हैं।

  • करौंदा - 100 ग्राम
  • हरी मिर्च - 100 ग्राम
  • अदरक-50 ग्राम
  • लहसुन- 4 पोटी
  • तेल - 2 बड़े चम्मच
  • हींग - 2-3 चुटकी।
  • जीरा - 1/2 छोटा चम्मच
  • अजवाइन - 1/2 छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर - 1 छोटा चम्मच
  • सौंफ पाउडर - 1 चम्मच
  • नमक - 1 छोटा चम्मच (या स्वादानुसार)

इसे भी पढ़ें-बरसात में मिलने वाले करौंदा को कढ़ी से लेकर चटनी तक, इन चीजों में करें इस्तेमाल

करौंदा की तीखी चटनी बनाने की विधि

Spicy karonda chutney recipe

  • सबसे पहले करौंदा, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को धोकर डंठल तोड़कर धूप में सुखा लें।
  • सुखाने के बाद 2-2 टुकड़े में काटकर फैलाएं।
  • दूसरी तरफ एक पैन में तेल गरम करें, तेल में हींग, जीरा और अजवाइन डालकर भूनें।
  • अब पैन में हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर डालें और मसाले को चम्मच से 2-3 बार चलाएं।
  • मसाले में कटे हुए करौंदा, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डाल दीजिए।
  • इसके बाद नमक डाल कर 1-2 मिनट तक भून लीजिए।
  • पैन को ढक्कन से ढक कर धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पका लीजिए।
  • इसके बाद ढक्कन खोल कर चेक कर लीजिए कि करोंदे नरम हो गए हैं या नहीं।
  • अगर नहीं तो ढक्कन वाली पैन में 1 मिनट और पका लीजिए।
  • करौंदा की टेस्टी चटनी बनकर तैयार है। अब आप इसे सर्विंग बाउल में निकाल कर चपाती, परांठे या नान के साथ सर्व करें।

करौंदे की खट्टी-मीठी चटनी

Sweet and sour karonda chutney

  • खट्टी-मीठी चटनी बनाने के लिए सबसे पहले करौंदों को अच्छी तरह से धो लें। पानी निकाल कर सुखा लें।
  • हर करौंदा को आधा काट लें और बीज निकाल दें। अंदर छोटे-छोटे बीज होते हैं।
  • दूसरी तरफ तेल गरम करें। एक-एक करके सारे बीज डालें। सभी को एक मिनट तक भूनें।
  • इसके बाद करोंदा के टुकड़े डालें। इन सबको धीमी आंच पर एक मिनट तक भूनें। अब ढककर नरम होने तक पकाएं।
  • लगभग पक जाने के बाद, गुड़, लाल मिर्च, हल्दी और धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • बाद में स्वादानुसार नमक डालकर लगभग 2-3 मिनट तक पकाएं।
  • आखिर में जब तक गुड़ पिघल न जाए और यह पूरी तरह से पक न जाए।
  • चटनी के थिक होने तक पकाएं। इसके बाद इसे बाउल में निकालकर सर्व करें।

करौंदा खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

  • करौंदा खरीदते समय उसका रंग और ताजगी देखें। अगर फल किसी किनारे से दबा या खराब दिख रहा है, तो उसे न लें।
  • दूसरी बात करौंदा लेते वक्त ध्यान रखें कि वह बहुत नरम या गला हुआ न हो। वे करौंदे जो सख्त हो वहीं खरीदें।
  • फल को अच्छे से देखें कि उसमें कहीं कीड़े-मकोड़े, छेद या फफूंदी तो नहीं लगी है

इसे भी पढ़ें-इन तरीकों से बनाएं करोंदा की चटनी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP