बारिश के मौसम में वैसे तो कई तरह के बरसाती फल और सब्जी मिलते हैं, जो सिर्फ इसी मौसम में ही मिलते हैं। इन बरसाती सब्जी और फलों में एक है करौंदा जिसे गौआ के नाम से भी जाना जाता है। करौंदा एक खट्टा बरसाती फल है और इसे कई तरह से कुकिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। बारिश के दिनों में आप इसे काटकर या पीसकर सब्जी, अचार, चटनी, कढ़ी समेत कई सारी चीजों में डालकर चीजों को खट्टा कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको करौंदा की चटनी ही नहीं इससे बनने वाली और भी चीजों के बारे में हमने इस लेख में बनाया है। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
करौंदा को काटकर उसके बीज को निकाल लें और पानी से धोकर मिक्सर जार में डालें। करौंदा में थोड़ा सा जीरा, हरी मिर्च, धनिया, लहसुन, करी पत्ता और नमक डालकर पीस लें। यह चटनी चावल के साथ या पराठे के साथ बहुत स्वादिष्ट लगती है।
करौंदा को नमक, हल्दी, और लाल मिर्च पाउडर के साथ मैरीनेट करें। कुछ दिनों के लिए धूप में रखें और फिर इसका अचार तैयार हो जाएगा। आप चाहें, तो जीरा को भूनकर पीस लें और सरसों के दाल को भी भूनकर अचार के साथ मिला सकते हैं।
करौंदा को छोटे टुकड़ों में काटकर, दही और बेसन के साथ कढ़ी में डालें। पकौड़ी की कढ़ी हो या कोई सब्जी की आप करौंदा को काटकर कढ़ी के साथ मिलाएं और पकने दें। यदि आपको खट्टा पसंद है, तो ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: इन पांच डिशेज में करीपत्ता डालने से कई गुना बढ़ जाता है स्वाद
करौंदा को एक चम्मच घी में भून लें और उसमें चीनी और पानी डालकर पकाएं। इसे ठंडा होने के बाद फ्रिज में रख सकते हैं और रोटी, ब्रेड और पराठा के साथ खा सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
करौंदा को प्याज, टमाटर, और मसालों के साथ पका कर एक स्वादिष्ट सब्जी बना सकते हैं। या फिर किसी सब्जी में या परवल, करेला के भरवान मसाले में इसे पीसकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
करौंदा को चीनी और थोड़ा सा नींबू का रस डालकर जूस बना सकते हैं। पानी के साथ करौंदा को पीसने के बाद छान लें और काला नमक डालकर इस फ्रेश जूस को पीएं और स्वाद का मजा लें।
इन तरीकों से आप करौंदा का आनंद ले सकते हैं और इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कॉर्न फ्लोर के इन कुकिंग हैक्स से अब खाना बनेगा स्वादिष्ट और काम होगा आसान
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।