घर का खाना वैसे तो सभी को पसंद होता है, मगर कई बार रूटीन में वही पुरानी सब्जी, रोटी और दाल खा कर मन ऊब जाता है और फिर बाहर का मसालेदार खाना खाने की क्रेविंग होने लग जाती है। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही हलवाई वाली मसालेदार सब्जी बना कर अपनी क्रेविंग को शांत कर सकती हैं।
बेस्ट बात तो यह है कि आपको हलवाई जैसी सब्जी घर पर बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। तो चलिए आज हम आपको मसालेदार 'खटाई के आलू' की सब्जी बनाना सिखाते हैं। यह बहुत ही आसान है और मात्र 10 मिनट में ही बन कर तैयार हो जाती है। इस सब्जी को बनाने में कम समय के साथ ही मेहनत भी ज्यादा नहीं लगती। बस मसालों की सही मात्रा का ध्यान रख कर और आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप हलवाई जैसी चटपटी मसालेदार सब्जी घर पर ही बना सकती हैं।