herzindagi
best recipe of bourbon biscuit cake

10 मिनट में बिना अंडे के बनाएं बॉर्बन बिस्किट केक, ये है सबसे आसान रेसिपी

अगर आपको घर पर केक बनाना है तो इस बहुत ही आसान रेसिपी को ट्राई करें। इस चॉकलेट फ्लेवर केक को बनाने में आपको मेहनत भी नहीं लगेगी।
Editorial
Updated:- 2020-05-15, 09:00 IST

लॉकडाउन का वक्त चल रहा है और कई लोगों को बाहर से खाना मंगवाना सही नहीं लग रहा। अगर आप भी उनमें से एक हैं और केक खाने का काफी मन कर रहा है या फिर किसी के लिए बर्थडे केक बनाना है तो आप बॉर्बन बिस्किट केक बना सकती हैं। ये केक बहुत ही जल्दी बन जाता है और इसके लिए मेहनत की भी जरूरत नहीं होगी। चुटकियों में बनने वाले इस केक की खासियत ये है कि इसमें अंडा भी नहीं इस्तेमाल होता।

बॉर्बन बिस्किट केक Recipe Card

ये केक बहुत ही आसानी से 10 मिनट में बन जाएगा और आपको इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 10 min
Servings: 4
Level: Low
Course: Desserts
Calories: 450
Cuisine: Others
Author: Shruti Dixit

Ingredients

  • बॉर्बन बिस्किट दो पैकेट
  • 1/2 कप पिसी हुई चीनी
  • 1 कप गुनगुना दूध
  • 1 चम्मच कोको पाउडर
  • 1 छोटे चम्मच बेकिंग पाउडर
  • ग्रीसिंग के लिए मक्खन

Step

  1. Step 1:

    बॉर्बन बिस्किट को तोड़कर ग्राइंडर में डालें इसमें दूध और चीनी अभी ही मिला लीजिए। इसके बाद आपको इसे ग्राइंड करना है।

  2. Step 2:

    अब 1 चम्मच कोको पाउडर डालें जिससे इस केक का रंग डार्क हो जाए। इसे अच्छे से मिक्स कर लें।

  3. Step 3:

    अब इसमें 1 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह फेंट लें।

  4. Step 4:

    अब इसे किसी बेकिंग टिन में डालें। ध्यान रहे बेकिंग टिन ग्रीस की हुई होनी चाहिए।

  5. Step 5:

    इसे 400 डिग्री पर प्रीहीट ओवन में 7-10 मिनट के लिए पकाएं। अगर आपके पास ओवन नहीं है तो इसे कुकर में भी बना सकती हैं। कुकर में अगर इसे बना रही हैं तो इसे पकने में 25-30 मिनट लगेंगे। कुकर की सीटी निकाल कर ही इसे पकाएं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।