एक महिला के लिए छेड़छाड़ या यौन शोषण बेहद डराने वाला अनुभव होता है। कई बार तो महिलाएं ऐसी स्थिति में फंस जाती हैं कि उन्हें समझ में ही नहीं आता कि वो क्या करें। ऐसा ही एक हादसा एक महिला के साथ हुआ। ट्विटर पर @2am Philosopher नाम से इस महिला का अकाउंट है। उसने अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया और उसके बाद वो तरीके भी बताए जिससे महिलाएं अपनी मदद खुद कर सकती हैं।
ये ट्वीट्स अब वायरल हो गए हैं। महिला के साथ ये घटना तब हुई जब वो शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। उसने तुरंत टीटी को ढूंढने की कोशिश की और जब नहीं मिला तो उसने पैंट्री स्टाफ से कह दिया कि वो अपने अधिकारियों से बात करें। अगर ट्रेन में सफर करते समय कुछ हो रहा है तो ये सब किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- मयूर विहार के एल्कॉन स्कूल में छात्रा के साथ होता था यौन शोषण, जिसके कारण दे दी उसने जान
सबसे पहले क्या करें?
सबसे पहले उस इंसान पर चिल्लाया जा सकता है। इससे आस-पास के लोगों का ध्यान भी उसकी तरफ जाएगा।
Many people don't know that TT wields power in any train. In fact, more than a police officer. My co-passenger in a drunken stupor molested me in a full shatabdi. First thing you do, scream and shout and alert the people around you because they are potential witnesses.
— 2am Philosopher 🏳️🌈 (@sokrafood) July 16, 2019
ऐसा इसलिए क्योंकि वो लोग मॉलेस्ट करने वाले इंसान के खिलाफ एक्शन भी ले सकते हैं और उसके लिए विटनेस भी बन सकते हैं। अगर वो मदद नहीं भी करेंगे तो भी वो ये जानेंगे कि कुछ हुआ है।
टीटी को जरूर जानकारी दें-
ट्रेन में ट्रैवल करते समय ध्यान रखें कि टीटी के शिकायत करें। अगर वो पास नहीं है तो ट्रेन के किसी कर्मचारी को बताएं। इस महिला के मामले में टीटी से पहले रेलवे पुलिस फोर्स आ गई।
I got down at the next station with the officials. Ladies! This is important!! I know this can be a harrowing experience but you need to clear your mind and write down everything on a piece of paper!! This will not only help you frame your statement but later acts as evidence
— 2am Philosopher 🏳️🌈 (@sokrafood) July 16, 2019
उस इंसान को बाहर ले गए। इसके साथ वो महिला भी अगले स्टेशन पर अधिकारियों के साथ उतर गई। महिला ने ये साफ कहा है कि ऐसी स्थिति में एक कागज पर सब कुछ नोट कर लीजिए। क्योंकि ये रिपोर्ट करते समय काम आएगा। ये आगे के लिए भी काम आएगा अगर ये मामला यहीं खत्म नहीं होता। कोई घटना कितनी भी छोटी क्यों न हो इसके बारे में जरूर लिखें। वो इंसान हमले के पहले कैसा व्यवहार कर रहा था और हमले के बाद उसका व्यवहार कैसा था सब कुछ।
थाने में रिपोर्ट करें, न लिखी जाए तो Zero FIR करें-
कुछ भी हो इसके लिए रिपोर्ट जरूर करें अपने पास के पुलिस स्टेशन में लिखित स्टेशन दें। अगर कोई समस्या है तो उसे उसी समय सुलझा लें। वो आपके स्टेटमेंट में कुछ गड़बड़ी खोजने की कोशिश करेंगे वो न होने दें। अपने केस को लेकर झूठ कभी न बोलें।
पुलिस और कोर्ट के सामने हमेशा सच बोलें-
अगर मामला कोर्ट तक पहुंचा है तो पीछे न हटें और डरें भी नहीं। सभी जगह सच बोलें बढ़ा-चढ़ाकर बोलने की कोशिश न करें। ये ध्यान रखें कि एक दिन आपको कोर्ट जाना पड़ सकता है। ऐसे में ध्यान रखें कि अपना स्टेटमेंट न बदलें। वकील तो आपको पब्लिक प्रोसिक्यूटर मिलेगा।
Hence it is important that you stick to the statement and why writing everything you remember is important because 7months down the line, you won't remember everything as clearly as you do during that moment and that's why take pics of the statement so that you know what u said
— 2am Philosopher 🏳️🌈 (@sokrafood) July 16, 2019
जितनी भी बातें इस ट्वीट में लिखी गई हैं। इन्हें ट्विटर ट्रेंड जरूर बनाया जा सकता है, लेकिन साथ ही इनसे इन्सपिरेशन भी ली जा सकती है। कई महिलाओं को इस तरह की समस्या होती है, लेकिन वो कुछ कर नहीं पातीं और डर जाती हैं। ऐसे में अगर आपको ये सोचना है कि ऐसा न हो तो कुछ काम करने भी जरूरी हैं।
इसे जरूर पढ़ें- दिल्ली में होते हैं सबसे ज्यादा महिलाओं के खिलाफ यौन शोषण : सर्वे
अपनी समस्याओं को बताएं और चुप न रहें। यकीनन किसी के लिए ये सोचना बहुत आसान है कि बस इस समय ये सब खत्म हो जाए, लेकिन अगर चुप रहेंगे तो समस्या बढ़ती ही जाएगी। महिलाओं की इस समस्या का हल वो खुद निकाल सकती हैं और इसके लिए खुद अपनी तरफ से आगे बढ़कर काम करना होगा। लीगल एक्शन से अगर डर लगता है तो ये ट्वीट पढ़ें और जानें की सिर्फ आपका एक ही दिन बर्बाद होगा, लेकिन इस बात की संतुष्टी जरूर मिलेगी कि आपने कुछ किया। डरने या चुप रहने का समय गया।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों