बिंदास और बेबाक सुचित्रा पिल्लै को हम वीजे, सिंगर, एक्ट्रेस, मॉडल जैसे कितने ही रूपों में देखते हैं और हर अंदाज में वो लगती हैं लाजवाब। आज के समय में वह एक जानी-मानी शख्सीयत हैं, अपने पति Lars Kjeldsen और प्यारे से बच्चे के साथ वह अपनी जिंदगी हंसी-खुशी के साथ बसर कर रही हैं, लेकिन अपने शुरुआती दौर में वह भी उन्हीं संघर्षों से होकर गुजरीं, जिसका सामना अमूमन हर महिला करती हैं। उन्होंने जिस बहादुरी के साथ जिंदगी की मुश्किलों का सामना किया और पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चैलेंजेस को एक्सेप्ट करते हुए आगे बढ़ीं, वह सभी महिलाओं को डेयरिंग होने के लिए इंस्पायर करता है।
26 बरस की उम्र में लंदन में उनका अपने पहले पति से उनका तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने भारत वापसी की। यह समय सुचित्रा के लिए काफी नाजुक था। उन्हें अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करनी थी। वह बताती हैं, ‘तलाक के बाद घरवालों को मेरी बहुत काफी फिक्र थी। तब मैंने उन्हें समझाया कि मैं डरकर भारत वापस नहीं आई हूं। मुझे खुद पर पूरा भरोसा है और चाहे जो हो जाए, मैं हिम्मत नहीं हारूंगी। और इसके बाद मैंने अपने प्रयास शुरू किए, अपनी जिंदगी में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना किया। साथ ही मुझे जो मौके मिले, उन्हें भी स्वीकार करते हुए आगे बढ़ी।‘
ऐसे बनाए खुद के लिए मौके
सुचित्रा बताती हैं कि भारत में काफी वक्त तक नहीं रहने की वजह से उनके लिए चीजें उतनी आसान नहीं थीं, लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत बनाए रखी। एक दिलचस्प बातचीत का जिक्र उन्होंने कुछ इस तरह किया, ‘ चैनल वी के जनरल मैनेजर ने मुझसे कहा, मैं चैनल वी का जनरल मैनेजर हूं। मैंने जवाब दिया- मैं जानती हूं कि ये एक शानदार चैनल है, लेकिन आपका नुकसान ये है कि मैं इस पर नजर नहीं आती।‘ बेतकल्लुफी भरे इस अंदाज से जनरल मैनेजर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सुचित्रा को वीजे बनने का मौका दे दिया।
खुद को किया मजबूत
ग्लैमर और म्यूजिक इंडस्ट्री करियर में स्थायित्व नहीं दे सकते, यह बात सुचित्रा स्पष्ट रूप से समझती थीं। वह बताती हैं, ‘मैंने हर चीज में हाथ आजमाया। मैंने एक्टिंग, थिएटर, सिंगिंग , रेडियो वीजे और भी बहुत कुछ। और यह इसलिए ताकि एक फील्ड में बात आगे न बढ़े, तो दूसरे विकल्प काम आ जाएं।‘ सुचित्रा अपाची इंडियन के म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। उन्होंने ‘रेड एलर्ट’, ‘हिप हिप हुर्रे’ और ‘बेइंतेहा’ जैसे शोज के जरिए छोटे पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। साल 2016 में वह हॉलीवुड फिल्म The Other Side Of The Door में नजर आईं। पिछले साल अपनी The Valley फिल्म के लिए उन्हें The Long Island International Film Festival और The Milan International Filmmakers festival में Best Actress का अवॉर्ड दिया गया।
खुद पर भरोसा बनाए रखने का संदेश
महिलाओं में जोश और जुनून भरने के लिए सुचित्रा कहती हैं, ‘हमेशा खुद में यकीन रखिए। दुनिया आपके बारे में चाहे जो भी कहे, आप खुद पर पूरा भरोसा रखिए। अगर आप हिम्मत और हौसला रखें तो नामुमकिन को भी मुमकिन करके दिखा सकती हैं। अगर आपको अपने किसी प्रयास में सफलता न मिले, तो कुछ वक्त के लिए उसे विराम दीजिए और नए लक्ष्य तय करिए। जो आप वाकई में पाना चाहती हैं, उसे पाने के लिए पूरी मशक्कत करें, खुद को अभिव्यक्त करिए, यकीन मानिक - इट वर्क्स। और जब आपको कामयाबी हासिल हो जाए, तो विनम्रता बनाए रखें। विनम्र होना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि हमेशा आपको सक्सेस मिले, यह जरूरी नहीं। फेल्योर मिलने पर विनम्रता आपको सहज बनाए रखती है और फिर से उठ खड़े होने की हिम्मत भी देती है। मैं मुहम्मद अली के इस विचार से पूरी तरह इत्तेफाक रखती हूं कि नामुमकिन कुछ भी नहीं।‘
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों