
Jammu E RickshawDriver Ranjit Kaur: पिछले कुछ समय से हम अक्सर जम्मू में आ रहे सुधारों के बारे में सुनते हैं।जम्मूमेंवापिस पटरी पर आती जिंदगियों की कहानी ही बयां करती हैं रंजीत कौर। इन दिनों रंजीत कौर खूब वाहवाही लूट रही हैं और हर कोई उनसे आत्मनिर्भर बनने का पाठ ले रहा है। रंजीत का नाम जम्मू में ई-रिक्शा चलाने वाली महिलाओं की सूची में शामिल है। आइए जानते हैं रंजीत कौर के बारे में विस्तार से।

रंजीत कौर जम्मू जिले के कुंजवानी से हैं और ई-रिक्शा चलाकर अपने जीवन का निर्वाह कर रही हैं। रंजीत जम्मू और कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन की उम्मीद योजना के बाद आत्मनिर्भर बन चारों ओर वाहवाही लूट रही हैं। बता दें कि रंजीत रोजाना ई-रिक्शा चलाकर 1500 से 2000 रुपये की कमाई कर लेती हैं।
इसे भी पढ़ेंःजानें कौन हैं पद्मा पारेख जिन्होने 88 साल की उम्र में देश- विदेश में बनाई अपनी पहचान
हम अक्सर लोगों को कार्यों को छोटे और बड़े काम के रूप में विभाजित करते हुए देखते हैं। रंजीत ने इन सभी बातों की परवाह किए बिना अपने कार्य करी शुरुआत की थी। एक समय पर लोग उनकी आलोचना करते थे, लेकिन आज वही लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। रोजाना की आमदनी के साथ-साथ अब रंजीत को स्पेशन बुकिंग भी मिल रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रंजीत कौर को शुरुआत में अपने परिवार की तरफ से ई-रिक्शा चलाने की अनुमति नहीं मिली थी। बावजूद इसके उन्होंने अपना कार्य जारी रखा और परिवार के जिम्मेदारियों को संभालने के लिए कदम आगे बढ़ाया। इन दिनों सोशल मीडिया पर रंजीत कौर की जमकर तारीफ हो रही है।
बताया जा रहा है कि रंजीत कौर जम्मू की पहली ई रिक्शा ड्राइवर हैं। रंजीत कौर के अलावा जम्मू कश्मीर में और भी ऐसी कई महिलाएं हैं जो ऑटो चलाकर घर चला रही हैं।
इसे भी पढ़ेंःजानें मुक्ता दगली के बारे में जो 200 नेत्रहीन महिलाओं की कर रही हैं मदद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter, ANI
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।