
अवनीत कौर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। आज अभिनेत्री टीवी सीरियल्स के अलावा कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में भी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही, अवनीत सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस को लेकर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस के इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक कमाल के होते हैं। फैंस भी अवनीत कौर के लुक्स को काफी फॉलो करते हैं। यदि आपको भी डीवा का फैशन सेंस पसंद आता है तो आज हम आपको अवनीत के इंडियन ऑउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप संगीत नाइट में रिक्रिएट करके अपना लुक ग्लैमरस बना सकती हैं।
अवनीत कौर लाइट पिंक कलर की सिक्विन साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनका रेडी टू वियर साड़ी लुक यंग गर्ल्स पर खूब जमेगा। संगीत नाइट में यह साड़ी लुक आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इस सिक्विन साड़ी के संग डीपनैक ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। यदि आप एक्ट्रेस की तरह स्लिम है फिर तो यह साड़ी आपके लिए बेस्ट है। इसके संग आप सिल्वर चोकर, स्टोन लांग इयररिंग्स कैरी करके हेयर स्टाइल को कर्ली करके ओपन रखें।

यदि आपको संगीत नाइट में अपना लुक गॉर्जियस देखना है तो अवनीत के जैसा मल्टीकलर सिल्क लहंगा बेस्ट रहेगा। इसके संग गोल्डन वर्क वाली वेलवेट चोली पेयर की गई है। नाइट पार्टीज के लिए यह लहंगा परफेक्ट रहेगा। इसके संग आप कुंदन नेकलेस, झुमकी इयररिंग्स कैरी करें। साथ में, बन हेयर स्टाइल आपके लुक को कंप्लीट कर देंगे। इस लहंगे के संग संगीत नाइट में बोल्ड मेकअप कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: यंग गर्ल्स Avneet Kaur के इन 3 ऑउटफिट से लें पार्टी लुक का आइडिया, दिखेंगी ग्लैमरस

अगर आपको अपना लुक सबसे ज्यादा जुदा देखना है तो अवनीत कौर का शरारा सेट आप संगीत नाइट में पहन सकती हैं। आजकल इस तरह के ऑउटफिट काफी फैशन में भी हैं। अगर आपको स्टाइल और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहिए तो अवनीत के जैसा शरारा सेट आप पहन सकती हैं। मरून कलर के प्रिंटेड शरारा मैचिंग दुपट्टे के संग लांग जैकेट स्टाइल वर्क वाला ब्लाउज काफी जंच रहा है। इसके संग आप स्टोन ज्वेलरी कैरी करें। और हेयर स्टाइल को ब्रेड लुक में रखकर ग्लॉसी मेकअप टच दें।
ये भी पढ़ें: Deep Neck Choli Designs: यंग गर्ल्स लहंगे संग बनवाएं Avneet Kaur जैसी डीपनैक चोली, टिक जाएंगी सबकी नजरें
संगीत नाइट में सिंपल और क्लासी लुक के लिए आप अवनीत कौर के जैसी प्रिंटेड साटन साड़ी को कैरी कर सकती हैं। इसके संग स्लीवलेस प्लेन ब्लाउज पेयर किया गया है। एक्ट्रेस का यह साड़ी लुक संगीत नाइट में आपको ग्लैमरस लुक देगा। इसके संग आप स्लीक सा स्टोन नेकलेस, स्टड इयररिंग्स पहन सकती हैं। साथ में, स्ट्रेट ओपन हेयर बेस्ट रहेंगे। इस साड़ी के संग न्यूड मेकअप काफी खूबसूरत लुक देगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/avneet kaur
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।