HerZindagi wants to start sending you push notifications. Click Allow to subscribe.

जानें कौन हैं शालू सैनी जिनके जीवन का लक्ष्य हैं बहुत अलग

शालू सैनी साल 2020 में अब तक करीब 500 शवों का अंतिम संस्कार कर चुकी हैं। चलिए जानते हैं उसके बारें में कुछ खास बातें।

social activist shalu saini

कोविड महामारी के समय कई लोग शवों को लावारिस छोड़ रहे थे। ऐसे में शालू सैनी ने जब उस लाश को देखा तो उनसे रहा नहीं गया। फिर उन्होंने उस लाश का अंतिम संस्कार करने का सोचा। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, हिंदू धर्म में अंतिम संस्कार के समय महिलाएं शमशान घाट पर नहीं जाती हैं।

लावारिस लाशों का करती हैं अंतिम संस्कार

हालांकि समय के साथ ही लोगों की सोच में भी बदलाव आ गया हैं। अब महिलाएं वह सब कुछ करती हैं जो पुरुष करते हैं। वहीं दूसरी तरफ 37 वर्षीय शालू सैनी ने कोरोना के समय से ही लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करना शुरू किया था। वह इस नेक काम को दिल से करती हैं।

15 सालों से कर रही हैं समाज सेवा

know interesting things about social activist shalu saini

शालू सैनी मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं। वह करीब 15 सालों से समाज सेवा कर रही हैं। शालू महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कैंप भी लगाती रहती हैं। शालू का अपने पति के साथ नहीं बनता था इसके कारण उन्होंने अपने पति से अलग होने का फैसला किया। (इस तरह बनाई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रीति मस्के ने अपनी जगह)

इसे भी पढ़ें:जानिए कैसे पायल नाथ ने कदम हाट के साथ महिलाओं को जोड़कर बनाया आत्मनिर्भर

कोविड के दौरान शुरू किया यह काम

शालू के दो बच्चे हैं वह अपने बच्चों की भी परवरिश खुद करती हैं। शालू ने एक इंटरव्यू में अपने इस काम को लेकर बात की हैं। जिसमें उन्होंने यह कहा हैं कि- मैं कोविड के दौरान इस काम करना शुरू की थी। उस दौरान कई लोग या तो पैसे के कारण अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे थे। वहीं कई लोग कोविड के डर के कारण भी अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थें। ऐसे में मैंने यह काम करना शुरू किया।

इसे भी पढ़ें:आर्टिस्ट विशाली बावा ने अपने सपने को पूरा करने के लिए नहीं रखें कभी कदम पीछे

उनका नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हैं उनका नाम

बता दें कि शालू साल 2020 से इस काम को करना शुरू किया था। अब तक शालू ने 500 से ज़्यादा पराये लोगों का अंतिम संस्कार कर चुकी हैं। इस नेक काम को करने के लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.