Hz Exclusive: आर्टिस्ट विशाली बावा ने अपने सपने को पूरा करने के लिए नहीं रखें कभी कदम पीछे

आर्टिस्ट विशाली बावा ने अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की और कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। चलिए जानते हैं कि उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी क्या है।

Yashasvi Yadav
know about artist vishali bawa in hindi

महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है फिर चाहे वह राजनीतिक क्षेत्र हो या फिर समाज सेवा का ही कोई क्षेत्र क्यों ना हो। सभी क्षेत्रों में महिलाएं कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही है। महिलाएं उच्च पदों पर आसीन होकर देश के सभी लोगों के लिए प्रेरणा हैं। ऐसी ही एक महिला हैं आर्टिस्ट विशाली बावा जिन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की और कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। सफलता की जर्नी को जानने के लिए हरजिंदगी हिंदी ने बात की आर्टिस्ट विशाली बावा से।

1) एक आर्टिस्ट के रूप में आपने अपनी जर्नी कैसे शुरू की?

View this post on Instagram

A post shared by Vishali Bawa (@vishalibawa)

हर चीज में क्रिएटिविटी जोड़ना मुझे हमेशा से पसंद था। मैं विजुअल वर्ड से हमेशा बहुत प्रभावित रही हूं। धीरे-धीरे विजुअल आर्ट लोगों तक पहुंचने के लिए एक कला, मेरी आवाज और भाषा भी बन गई। मैंने बहुत कम उम्र से ही कला प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था और कुछ समय बाद मैं अपने स्कूल की स्कूल काउंसिल में कला निर्देशक भी बन गई। अपने कौशल को और निखारने के लिए, मैंने सर जे.जे. से एप्लाइड आर्ट्स में स्नातक किया। यह भारत में एक सम्मानित कला संस्थान है। इसके बाद मैंने न्यूयॉर्क से पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन में स्ट्रैटेजिक डिजाइन और मैनेजमेंट से मास्टर्स पूरा किया और यहीं से मेरे विजुअल आर्टिस्ट बनने का सफर शुरू हो गया।

2) इस करियर को चुनते समय आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और परिवार से किसने आपको सपोर्ट किया?

who is artist vishali bawa

आर्ट एक ऐसी करियर ऑप्शन है जिसमें चीजें हमेशा से बदलती रही हैं और कुछ लोग अभी भी इस क्षेत्र को कम महत्व देते हैं क्योंकि वे सोचते हैं कि अन्य क्षेत्रों में ज्यादा करियर ऑप्शन्स हैं। कई लोगों ने मेरे लिए हुए फैसले पर सवाल उठाया पर मैं नहीं घबराई और अपनी ग्रोथ के लिए आगे बढ़ती रही। बहुत सारे लोगों ने यह भी कहा कि कला और डिजाइन में बहुत कम स्कोप है पर मैंने अपने फैसले को नहीं बदला।(Hz Exclusive: सभी चुनौतियों को पार कर इस तरह बनाई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रीति मस्के ने अपनी जगह)

लेकिन मेरे परिवार के सदस्यों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। मैं एक ऐसे परिवार से आने के लिए भाग्यशाली रहा हूं जहां रचनात्मकता की प्रशंसा की जाती है और उसे प्रोत्साहित किया जाता है। मेरे माता-पिता ने मुझे पढ़ाई के अलावा कई गतिविधियों जैसे नृत्य, पेंटिंग, गायन, गिटार, तानपुरा, हारमोनियम, आदि जैसे वाद्य यंत्र बजाने के लिए प्रेरित किया। मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरे सपनों को पूरा करने में साथ दिया और वे यह नहीं मानते हैं कि शिक्षा और सफलता सिर्फ साइंस या मैथ्स सेलेक्ट करने से मिलती है।

4) इस क्षेत्र में अब तक आपका सबसे अच्छा अनुभव क्या है जिसे आप हमारे साथ साझा करना चाहेंगी?

View this post on Instagram

A post shared by Vishali Bawa (@vishalibawa)

कला के क्षेत्र में मेरा सबसे अच्छा अनुभव डिजिटास हेल्थ के साथ एक वरिष्ठ कला निर्देशक के रूप में काम करना रहा है। डिजिटास हेल्थ एक ऐसी कंपनी है जो पहली ग्लोबली कनेक्टेड हेल्थ एजेंसी है। सिर्फ यही नहीं, यह कंपनी दुनिया के सबसे बड़े हेल्थकेयर संचार नेटवर्क पब्लिसिस हेल्थकेयर कम्युनिकेशंस ग्रुप की सदस्य भी है। (Hz Exclusive: आर्ट प्रेन्योर चारुवी अग्रवाल ने हर मुश्किल का किया ऐसे सामना, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन)मेरा काम यहां डिजाइन की मदद से स्वास्थ्य और कल्याण से जुड़ी हुए चीजों को केंद्रित करना है। मेरा मानना है कि डिजाइनिंग से ना केवल बेहतर तरह से चीजों को समझाया जा सकता है बल्कि इससे हर व्यक्ति कनेक्टेड फील करता है और गहराई से जुड़ने में भी मदद करती है।

मेरे सबसे हालिया और सबसे चुनिंदा पलों में से एक था जब श्री भालू मोंडे जी (जो पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित हैं) बॉम्बे आर्ट सोसायटी, मुंबई में प्रिज़मैटिक नामक मेरी सोलो कला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में आए और अपने विचार भी हमारे साथ साझा किए। मेरा मानना है कि भावनाएँ एक शक्तिशाली शक्ति है जो हमारे अनुभवों को आकार देती हैं और हमारे कार्यों को संचालित करती हैं। इस दौरान मेरा उद्देश्य यह रहा कि प्रिज्म के लेंस की मदद से भावनाओं की को मैं प्रदर्शनी में प्रस्तुत करूं और इससे भावनाओं की जटिलता और गहराई को पकड़ने के साथ-साथ मैं बारीकियों को प्रकाश में लाना चाहती थी।

आर्टवर्क बनाना मेरे लिए हमेशा से बहुत खास पल रहा है। कला के क्षेत्र में मेरे सबसे अच्छे और चुनिंदा अनुभवों में से एक पंडित रवि शंकर के सबसे कम उम्र के शिष्य ऋषभ रिखीराम शर्मा के साथ उनके संगीत एल्बम 'नवा रस' के लिए काम करना भी रहा है। मैंने इसे भावनाओं और संगीत से प्रेरित कला बनाने के अवसर के रूप में देखा। मुझे अच्छा लगता है जब कई सारी क्रिएटिव चीजों को एक साथ मिलाकर काम किया जाता है।

इसे भी पढ़ें :HZ Exclusive: Shilpa Shetty ने कम समर्थन और ज्यादा जिम्मेदारियों को बताया महिलाओं के लिए बाधा

5) भविष्य के लिए आपकी क्या योजनाएं हैं?

who is the artist vishali bawa

मैं 'डिजाइन विद इंटेंट' की धारणा से प्रेरित हूं और एक कलाकार और कला निर्देशक के रूप में, मैं अपने रचनात्मक कार्य के माध्यम से सकारात्मक प्रभाव को बढ़ाने के लिए रास्ते तलाशना जारी रखना चाहती हूं। मेरा मानना है कि कला केवल सौंदर्य को दिखने के बारे में ही नहीं है, बल्कि यह भी है कि लोगों के जीवन को बढ़ाने के लिए इसे कैसे उपयोग में लाया जा सकता है। कला मेरे लिए उन संघर्षों को चैनलाइज करने और जजमेंटल लोगों को यह बताने का साधन है जो यह अभी भी समझते हैं कि इस क्षेत्र से जुड़ना व्यर्थ है। मेरा लक्ष्य है कि मैं उन सभी लोगों के साथ काम करूं जो स्वतंत्र कलाकारों के साथ सहयोग करके मेरी 'कस्टम' कला के कार्यों में सहयोग करें और सभी इच्छुक कलाकारों को सलाह देकर दुनिया में अपने इस काम को आगे बढ़ाएं।

इसे जरूर पढ़ें-IAS Tina Dabi से जानें यूपीएससी क्लियर करने के बाद का पूरा प्रोसेस

7) आप हमारे रिडर्स को क्या संदेश देना चाहेंगी जो विजुअल आर्टिस्ट बनना चाहते हैं?

जब आपका जुनून आपका पेशा बन जाए तो यह हमेशा खूबसूरत होता है। आपको बस आर्ट के साथ अपने पैशन को निखारना होता है और आपको बस अपडेट रहने की जरूरत है ताकि आपको नई डिजाइन और आर्ट से जुड़ी हुई अन्य जानकारी पता रहे। धीरे-धीरे आप खुद इसमें सफलता हासिल कर लेंगे।

आर्टिस्ट विशाली बावा सभी के लिए एक इंस्पिरेशन हैं और वह हमारे देश को आगे बढ़ाने के लिए अपना सहयोग दे रही हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही, कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit- instagram

Disclaimer