आज के समय में हमारे देश में पुरुषों के अलावा महिलाएं भी क्या कुछ नहीं कर रही हैं। आज लगभग हर क्षेत्र में महिलाओं का दबदबा कायम है। ऐसे में एक महिला वाचिक पारीक भी हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में पेजेंट की दुनिया में रखा कदम और मिस टीन यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम किया। हालांकि, पढ़ाई के साथ-साथ इस खिताब को हासिल करना वाची के लिए आसान नहीं था क्योंकि वाची ने काफी संघर्ष के बाद फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा था।
फिलहाल वाची पारीक 27 फरवरी से 7 मार्च तक दुबई में प्रतिष्ठित मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, आइए चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में।
View this post on Instagram
कौन हैं वाची पारीक
वाची पारीक पुणे की रहने वाली हैं और वह 19 साल की हैं। फिलहाल वाची इंदिरा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस पुणे से व्यवसाय प्रशासन में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा, वाची को अध्ययन करने में भी बहुत मजा आता है। इसलिए इन्होंने "सूचना प्रौद्योगिकी" में ए ग्रेड भी प्राप्त किया है। बता दें कि वाची को हमेशा अलग-अलग गतिविधियों से जुड़े नेतृत्व में दिलचस्पी रही है और वह अपने जूनियर कॉलेज में हाउस कैप्टन और वाइस हेड गर्ल भी रही हैं।
पढ़ाई में गहरी रुचि के साथ उन्होंने कई कला, खेल, मॉडलिंग की प्रतियोगिता के क्षेत्र में भी भाग लिया और इसी के साथ मॉडलिंग की दिशा में कदम रखा। इसके अलावा, वह कभी-कभार डांस करना भी पसंद करती हैं। लेकिन वाची की ज़िंदगी काफी संघर्ष से भरी हुई रही है, जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही आगे बढ़ने और कुछ करने की ठान ली थी।
मात्र 13 साल की उम्र में पेजेंट की दुनिया में रखा कदम
वाची ने जब पेजेंट की दुनिया में कदम रखा, तो वह मात्र 13 साल की थीं। लेकिन यहां तक पहुंचे के लिए उन्हें कई रुकावटों जैसे यौन उत्पीड़न,यमय-समय पर धमकियों का मिलना आदि समस्याओं का सामना भी करना पड़ा था। इसकी वजह से वाची पूरी तरह से टूट गई थीं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए खुद को मोटिवेट किया और टीन पेजेंट की दुनिया में कदम रखा।
इसके बाद, वाची ने साल 2020 में मिस टीन दिवा का ताज पहना और साल 2021 में मिस टीन मिस टीन यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम किया।
इसे ज़रूर पढ़ें-21 साल बाद पूरा हुआ इंतज़ार, हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स
वाची पारीक से बातचीत के कुछ अंश
1- हमें अपने बारे में कुछ बताएं जैसे आपकी हॉबीज, एजुकेशन और लक्ष्य क्या हैं?
मैं एक महत्वाकांक्षी लड़की हूं, जिसे नई संस्कृतियों और देशों के बारे में जानने में मजा आता है। जहां तक बात रही मेरे शौक की, तो मुझे डांस करना बहुत पसंद है और मैं खाने की शौकीन भी हूं। फिलहाल मैं बीबीए की पढ़ाई कर रही हूं और मुझे उम्मीद है कि आगे मैं इसी दिशा में खुद का एक व्यवसाय शुरू करूंगी और साथ ही फैशन और मनोरंजन उद्योग में भी काम करूंगी। (पावरफुल महिला CEOs के बारे में जानें)
2- अपनी उपलब्धियों के बारे में हमें कुछ बताएं?
मैंने 13 साल की उम्र में पेजेंट की दुनिया में कदम रखा था और तब से लेकर मैंने इस क्षेत्र में कई खिताब और पुरस्कार जीते हैं। फिलहाल मैं दुबई में मिस टीन यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हूं।
3- आपने अपना करियर कब शुरू किया और आपको इस दिशा में कदम रखने के लिए किसने प्रेरित किया था?
मैंने मात्र 13 साल की उम्र में शुरुआत की थी लेकिन उस वक्त मेरे पास एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं था, जिसकी वजह से मैंने इस दिशा में कदम रखने की शुरुआत की हो बल्कि मुझे बहुत धमकाया गया था। लेकिन हां, मुझे मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने बहुतप्रेरित किया है और हर कदम पर मेरा साथ दिया है। इसलिए मैं इस इंडस्ट्री में कदम रख पाई और यह मुकाम हासिल किया।
4- पढ़ाई के साथ आप मिस टीन यूनिवर्स इंडिया बनने की तैयारी कैसे करती थीं?
मैंने दोनों क्षेत्रों में तालमेल बिठाने के लिए समय प्रबंधन का कौशल सीखा और दोनों को एक साथ आगे लेकर आई, जो मेरे लिए काफी मुश्किल था। इसी तरह मैं आगे भी अपने सप्ताह को अध्ययन और प्रशिक्षण की तैयारी करने के लिए बाटूंगी।
5- इस दिशा में कदम रखते समय आपको किस तरह के संघर्ष का सामना करना पड़ा?
किसी भी प्रतियोगिता को जीतने के लिए अधिक प्रशिक्षण और एक सतत दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है, जिसे कभी-कभी बनाए रखना बहुत मुश्किल काम हो सकता है। हालांकि, मैं एक अच्छा प्रदर्शन करने और खुद को तैयार करने के लिए हमेशा सीरियस रही हूं।
6- आप बीबीए की छात्र हैं लेकिन आपको कैसे फैशन और सौंदर्य इंडस्ट्री से प्यार हो गया? इसके बारे में हमें बताएं?
मेरा रुझान हमेशा से फैशन और ग्लैमर इंडस्ट्री की ओर रहा है। जब मैंने अपना पहला पेजेंट किया तो मुझे ऐसा लगा कि जैसे मेरा एक सपना सच हो गया है। मुझे बहुत खुशी महसूस हुई थी और मेरा मानना है कि जिस काम में आपको खुशी मिले आपको यह हमेशा करना चाहिए। इसलिए मैंने सोचा कि मुझे पढ़ाई के साथ इस दिशा में अच्छा प्रदर्शन दिखना भी मेरे लिए महत्वपूर्ण है। (जानें ब्यूटी इंडस्ट्री को अलग पहचान देने वाली शहनाज हुसैन के जीवन से जुड़ी कुछ बातें)
7- आपकी भविष्य को लेकर क्या योजनाएं हैं और इसे आप कैसे देखती हैं?
मैं बीबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद इसी दिशा में मास्टर्स करूंगी और फिर इसके बाद अपना खुद का एक व्यवसाय शुरू करूंगी। इसके अलावा, मैं फैशन इंडस्ट्री के क्षेत्र में आगे बढ़ने और इसे जारी रखने की भी योजना बना रही हूं।
8- अगर कोई मिस टीन यूनिवर्स इंडिया बनना चाहे तो उसे सबसे पहले क्या करना चाहिए?
मुझे लगता है कि अगर कोई मिस टीन यूनिवर्स इंडिया बनना चाहता है, तो उसे सबसे पहले खुद पर काम करना होगा। क्योंकि किसी भी दिशा में कदम रखने के लिए जरूरी है आपका आत्म प्रेम और आत्म विश्वास। अगर आपको खुद पर विश्वास नहीं होगा, तो आपके लिए कहीं भी सफलता प्राप्त करना मुश्किल होगा। इसलिए आप खुद पर भरोसा रखें और आगे बढ़ती रहें।
लेकिन इसके साथ जरूरी है कि आप अपनी पढ़ाई जारी रखें और पढ़ाई के साथ मिस टीन यूनिवर्स इंडिया बनने का अभ्यास करती रहें।
इसे ज़रूर पढ़ें-क्या आप जानती हैं कैसे मिलता है मिस यूनिवर्स का खिताब, क्या है सेलेक्शन का तरीका
9- आपके करियर का कोई लोएस्ट पॉइंट रहा है, जो आप हमारे रीडर को बताना चाहेंगी?
देखिए, संघर्ष हर उद्योग का हिस्सा और पार्सल है। इसलिए आप संघर्ष करते रहें और अपना लक्ष्य प्राप्त करें। क्योंकि सबकी जिंदगी में परेशानियां होती हैं। मेरी जिंदगी भी संघर्ष से भरी हुई रही हैं और मेरे करियर का भी लोएस्ट पॉइंट रहा है। जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तो मुझे स्कूल में धमकाया जा रहा था, लेकिन मुझे गर्व है कि मैं इससे बाहर निकल कर यहां तक पहुंची आ पाई हूं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Wachi Pareek PR)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों