नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होते ही पूरे देश में भगवान श्रीराम की लीलाओं का मंचन किया जाता है। अलग-अलग क्षेत्रों में रामलीला का आयोजन होता है, लेकिन अयोध्या की रामलीला जितनी भव्य और लोकप्रिय है, वैसी झलक कहीं और नहीं मिलती। रामनगरी अयोध्या के रामकथा पार्क में हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य मंच तैयार हो चुका है और पात्रों का चयन कर लिया गया है। खास बात यह है कि इस बार की रामलीला विशेष महत्व रखती है क्योंकि इसमें मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मणिका विश्वकर्मा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही हैं।
रामायण की कथा में सीता जी का किरदार सबसे पवित्र और श्रद्धेय माना जाता है। इस बार रामलीला में यह जिम्मेदारी सौंपी गई है मणिका विश्वकर्मा को, जो हाल ही में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीत चुकी हैं। मंच पर जब मणिका सीता का स्वरूप धारण करेंगी, तो दर्शकों के लिए यह अनुभव बेहद खास होगा। इससे पहले भी कई नामी सितारे अयोध्या की रामलीला का हिस्सा रह चुके हैं। अभिनेत्री भाग्यश्री और मिस यूनिवर्स 2024 रिया सिंघा ने भी सीता का किरदार निभाया था। लेकिन मणिका के इस अवतार को लेकर लोगों में पहले से ही अलग उत्साह देखने को मिल रहा है।
सोशल मीडिया पर पहले से ही मणिका का AI अवतार चर्चा में है। जब यह सवाल उठा कि आखिर मंच पर सीता के रूप में मणिका कैसी दिखेंगी, तो इसका जवाब खोजने के लिए Google Gemini का सहारा लिया गया। इसमें उनकी तस्वीर को अपलोड करके यह प्रॉम्प्ट इस्तेमाल किया गया –
“please create mata sita portrait with uploaded image. standing pose in divine look. background will be Ramleela programme stage”
इस प्रॉम्प्ट के जरिए जो इमेज सामने आई, उसमें मणिका सचमुच सीता के स्वरूप में बेहद सुंदर और दिव्य नजर आ रही थीं। उनकी छवि देखकर लोग मानो यही कह उठे कि यह तो साक्षात सीता जी का आशीर्वाद है।
इसे जरूर पढ़ें- Ramlila Gurugram 2025: गुरुग्राम में बेस्ट रामलीला देखने के लिए अच्छी जगहें सर्च कर रही हैं, तो यहां दोस्तों और परिवार के साथ जा सकती हैं आप
मणिका विश्वकर्मा का सीता रूप देखने के बाद कई लोगों में उत्सुकता है कि क्या वे भी खुद को रामायण के अलग-अलग पात्रों में देख सकते हैं। इसका जवाब है,हां । Google Gemini जैसे AI टूल्स की मदद से आप भी अपनी फोटो को अपलोड करके आसानी से खुद को किसी भी पौराणिक किरदार में देख सकते हैं। चाहे सीता जी का रूप हो, भगवान राम का, लक्ष्मण का या फिर हनुमान जी का, कुछ ही सेकंड्स में AI आपकी साधारण तस्वीर को दिव्य अवतार में बदल देता है।
प्रॉम्प्ट लिखना भी बहुत सरल है। जैसे ही आप तस्वीर अपलोड करते हैं, बस यह लिखना होता है कि आप किस किरदार में दिखना चाहते हैं और किस तरह का बैकग्राउंड चाहिए। उदाहरण के तौर पर अगर आप खुद को सीता जी के रूप में देखना चाहती हैं, तो बस प्रॉम्प्ट में लिखें - "create a portrait of mata sita with uploaded image, divine look, standing pose, Ramleela stage background."
अयोध्या की रामलीला हमेशा से परंपरा, भक्ति और भव्यता का अद्भुत संगम रही है। लेकिन इस बार इसमें ग्लैमर और आधुनिक तकनीक का तड़का भी जुड़ गया है। एक ओर मंच पर सीता का किरदार निभाकर मणिका विश्वकर्मा दर्शकों का मन मोहेंगी, तो वहीं दूसरी ओर उनका AI अवतार सोशल मीडिया पर छा चुका है। इस तरह भक्ति, कला, ग्लैमर और टेक्नोलॉजी का अनोखा मेल इस रामलीला को और खास बना रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- Delhi Famous Ramlila 2025: दिल्ली में कहां होता है रामलीला का सबसे बड़ा आयोजन? दोस्तों और परिवार के साथ देखने जा सकती हैं आप
उम्मीद है कि आपके ऊपर दिया गया सुझाव पसंद आया होगा। इस लेख को लाइक और शेयर करें। इसी तरी और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।