काशवी जिंदल जिन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में खड़ी कर दी कंपनी, यंगस्टर्स के लिए हैं इंस्पिरेशन

17 वर्षीय काशवी जिंदल न सिर्फ महिलाओं, लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं, बल्कि ये उन सभी युवाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं, जो अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं।

 
kashvi jindal ke bare main jane

जिस उम्र आजकल युवा 12th बोर्ड या कॉलेज में मस्ती करते हैं, उस उम्र में काशवी जिंदल लोगों में फाइनेंशियल लिटरेसी को बढ़ाने का काम कर रही हैं। काशवी 17 वर्षीय इंटरप्रेन्योर हैं, जो कि लोगों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाकर उनके अधिकार और योजनाओं के बारे में जागरूक कर उन्हें सशक्त बना रही हैं। अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए काशवी ने "इन्वेस्ट द चेंज" की शुरुआत कर कोरोना महामारी के दौरान मजदूरों के द्वारा सामना किए फाइनेंशियल चैलेंजेज से प्रेरित होकर Easy Insurance Option की आवशकताओं को पहचाना और इस क्षेत्र में कुछ करने के बारे में ठाना।

साल 2022 में की इन्वेस्ट द चेंज की शुरुआत

kashvi jindal

काशवी जिंदल बिजनेस और फाइनेंस से जुड़ी बातें शुरुआत से ही अपने पिता से सुनती आई हैं। काशवी के पिता गौरव जिंदल हेज फंड को मैनेज करते हैं और अक्सर बेटी काशवी को फाइनेंस से जुड़ी जानकारी साझा किया करते थे और इस विषय में चर्चा भी करते थे। अपने पिता की बातों से प्रेरित होकर साल 2020 में क्रिप्टो करेंसी पर रिसर्च किया और गरीबों या निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए उन्हें "इन्वेस्ट द चेंज" शुरू करने का आईडिया आया। काफी रिसर्च और प्लानिंग के बाद साल 2022 में काशवी ने इन्वेस्ट द चेंज कंपनी की शुरुआत की। बता दें कि अपने फर्म की मदद से अभी तक 3000 से ज्यादा लोगों की सहायता कर चुकी हैं।

लोगों की मदद के लिए शुरू किया काम

जहां आज के समय में लोग सिविल सर्विसेज, इंजीनियर, डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई करते हैं। ऐसे में काशवी लोगों की समस्या को देखते हुए उनकी मदद के लिए इन्वेस्ट द चेंज की शुरुआत की। काशवी ने इंटरव्यू में बताया कि जब मैने बहुत से बेरोजगार और मजदूरों को संकट में देखा कि वो कैसे गरीबी से जूझ रहे हैं, उनकी समस्याओं को देखते हुए हमने ऐसे परिवारों की मदद के लिए कई तरह के वित्तीय संसाधन उपलब्धकरवाना शुरू किया।

इसे भी पढ़ें : 26 वर्षीय अर्तिका सिंह समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए ऐसे बनीं एक सफल सेक्स एजुकेटर

गरीबों और मजदूरों को वित्तीय साक्षरता दिलाने में कर रही है मदद

बता दें कि काशवी घरेलू कर्मचारी, दिहाड़ी मजदूर, लेबर, बस चालक और दूसरे गरीब परिवारों को फाइनेंस से जुड़ी शिक्षा देने में मदद कर रही हैं। काशवी अपनी टीम की सहायता से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसे और भी दूसरे सरकारी योजनाओं के लाभ कैसे लेना है इस विषय में वह लोगों की मदद कर रही है।

महिलाओं और युवाओं के लिए इंस्पिरेशन काशवी ने कही ये बात

know about kashvi jindal

युवाओं को इंस्पायर करते हुए काशवी ने कहा कि मैं उन सभी युवाओं की सराहना करती हूं जो सामाजिक कार्यों में योगदान दे रहे हैं, ताकि लोगों के जीवन में कुछ बदलाव आ सके। कभी भी प्रभाव के बारे में चिंता न करें, हर कदम जो दूसरे को सशक्त बनाता है वही हमारे कार्य की बड़ी जीत और उपलब्धि है। आप यह पहचानें कि आपकी उम्र की सकारात्मक प्रभाव डालने की आपकी क्षमता को सीमित नहीं करती है। अपने विचारों और क्षमताओं पर भरोसा रखें और विश्वास रखें कि आप बदलाव ला सकते हैं।

क्या है युवा मंच जिसे काशवी ने युवाओं के लिए शुरू किया है

यूथ प्लेटफ़ॉर्म उन छात्रों में स्व-क्यूरेटेड पाठ्यक्रमों के माध्यम से कम्युनिकेट करने की स्किल को डेवलप करने की एक पहल है, जिनके पास सही अवसरों तक पहुंचने की राह नहीं है। काशवी ने बताया कि वो चाहती हैं कि आज के युवाओं को दर्शकों के सामने अपने विचारों और राय को आत्मविश्वास और प्रभावी ढंग से व्यक्त करने के लिए एक मंच मिले और इससे स्वतंत्र सोच और वैश्विक नागरिकता में मदद मिलेगी। इन वर्कशॉप के माध्यम से काशवी अभी तक कई बच्चों को लाभ प्राप्त करने में मदद करने में सफल हुई हैं।

इसे भी पढ़ें : एसिड अटैक सर्वाइवर रूपा का संघर्ष बना उनकी पहचान, मिली सपनों को नई उड़ान

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP