आखिर कौन हैं मलविका हेगड़े, जिन्होंने पति की मौत के बाद संभाली कर्ज में डूबी हुई CCD कंपनी की कमान

आपने सीसीडी के बारे में जरूर सुना है? जी हां, हम उसी कंपनी की बात कर रहे हैं जो कुछ सालों पहले अपनी कॉफी के लिए बेहद मशहूर थी लेकिन कर्ज में डूब गई थी। इस कंपनी की कमान मलविका हेगड़े ने संभाली।

who is malavika hegde

कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ ने जुलाई 2019 में आत्महत्या कर ली थी। देश की सबसे बड़ी कॉफी चेन CCD के संस्थापक द्वारा अचानक आत्महत्या कर लेना बहुत से लोगों के लिए एक झटके की तरह था। लेकिन फिर भी 7000 करोड़ के कर्ज में डूबी कंपनी को मलविका हेगड़े ने संभाला।

जब कर्ज में डूब गई थी कंपनी

inspiring story of malavika hegde

साल 1996 में वीजी सिद्धार्थ ने कैफे कॉफी डे की शुरुआत की थी। यह कैफे धीर-धीरे फेमस होने लगा लेकिन कई सारे उतार-चढ़ावों के कारण कंपनी कर्ज में डूबती चली गई और फिर कंपनी के फाउंडर और सीईओ वीजी सिद्धार्थ की खुदकुशी कर ली। वीजी सिद्धार्थ की मौत के बाद उनकी विरासत को संभालने के लिए उनकी पत्नी मालविका हेगड़े ने कदम बढ़ाया और अब मालविका ने सीसीडी की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर पद संभाला हुआ है। आपको बता दें कि मालविका ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करके बेंगलुरु विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और साल 1991 में उन्होंने वीजी सिद्धार्थ से शादी की थी।

चुनौतियों का किया सामना

सीसीडी पर साल 2019 में 7000 करोड़ रुपये का कर्ज था लेकिन वह मार्च 2021 तक घटकर 1,779 करोड़ रुपये रह गया। धीरे-धीरे कंपनी की वित्तीय हालत सुधर रही है और सीसीडी 36,326 वेंडिंग मशीन के साथ देश का सबसे बड़ा कॉफी सर्विस ब्रैंड है।

निश्चित तौर पर मालविका ने उन महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम की है, जो जीवन में चुनौतियां आने पर टूट जाती हैं। सीसीडी को सफल बिजनेस मॉडल बनाने के पति के सपने को उन्होंने पूरा करने के लिए दृढ़ निश्चय किया और काम कई स्ट्रेटजी बनाकर किया। सीसीडी में काम करने वाले हजारों कर्मियों की जिम्मेदारियों और हालातों को भी वह बखूबी समझा। (डॉ स्वाति पिरामल के बारे में जानें)

मालविका ने जिम्मेदारियों को ऐसे निभाया

कंपनी की सीईओ बनने के बाद मालविका ने 25 हजार कर्मियों को एक पत्र लिखा था। कर्मचारियों को सामूहिक तौर पर लिखे पत्र में उन्होंने कहा था कि वह कंपनी के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं और कंपनी को बेहतर स्थिति में लाने के लिए मिलकर काम करेंगी। उन्होंने जो कहा, वह करके भी दिखाया और न केवल कंपनी के कर्मचारियों के बीच विश्वास कायम किया, बल्कि एक सफलबिजनेस वुमनके तौर पर अपनी अलग पहचान भी बनाकर दिखाई।इसे जरूर पढ़ें: Eco Friendly Diapers की शुरुआत कर पल्लवी उतागी नन्हे बच्चों के चेहरे पर ला रही हैं मुस्कान

आपको मलविका हेगड़े के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • देश में सीसीडी के कितने कैफै हैं?

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ समेत देश के 165 शहरों में सीसीडी के 572 कैफे हैं।
  • मालविका हेगड़े के कितने बच्चे हैं?

    मालविका के दो बेटे हैं। एक बेटे का नाम ईशान और दूसरे बेटे का नाम अमर्त्य हैं।