Eco Friendly Diapers की शुरुआत कर पल्लवी उतागी नन्हे बच्चों के चेहरे पर ला रही हैं मुस्कान

मिलिए पल्लवी उतागी से जिन्हें वुमनप्रेन्योर अवार्ड्स 2023 में गेम चेंजर सीईओ ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वह सुपर बॉटम्स की संस्थापक और सीईओ हैं। यह एक ऐसा ब्रांड है जो बच्चे को आवश्यक चीजें प्रदान करता है। 

eco friendly diapers brand owner pallavi utagi in hindi

एक बहुत पुरानी कहावत है.... तुम मुझे कितना भी रोको मैं रुकने वाली नहीं हूं...यह हमारे यानि एक महिला के हौसले को बखूबी बयां करती है। यही वजह है कि एक महिला चाहे तो स्पेस में जाने से लेकर पहाड़ चढ़ सकती है। इसलिए कहा जाता है कि महिलाएं किसी से कम नहीं है। आजकल हर फील्ड में महिलाओं की बराबरी की हिस्सेदारी है....खैर।

हाल ही में जागरण न्यू मीडिया हरजिंदगी ने वुमन प्रेन्योर अवार्ड समारोह आयोजित किया था। इन पुरस्कारों के दायरे में, हमें अपने पाठकों को HZ वुमन गेमचेंजर CEO ऑफ द ईयर से परिचित कराने पर बहुत गर्व हो रहा है, जो सुपर बॉटम्स से पल्लवी उतागी को मिला था। हमने पल्लवी से बात की और उन्होंने हमें बताया कि कैसे उन्होंने कम उम्र में ही इतना सब कुछ हासिल किया। चलिए उन्हीं से जानते हैं उनकी इस सफलता के पीछे की कहानी।

भारत के नंबर एक ब्रांड सुपर बॉटम्स की हैं मालिक

पल्लवी उतागी भारत के नंबर एक ब्रांड सस्टेनेबल मॉम एंड बेबी एसेंशियल सुपर बॉटम्स की संस्थापक और सीईओ हैं, जिसे डीएसपी, सामा और टाइटन कैपिटल जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। ब्रांड ने हाल ही में सीरीज ए1 फंडिंग जुटाई है और अब इसका मूल्य 300 करोड़+ है और कंपनी का मौजूदा राजस्व 40 करोड़ है।(डॉ स्वाति पिरामल के बारे में जानें)

बता दें कि भले ही पल्लवी उतागी ने डायपर क्लॉथ से बनाए हैं, लेकिन यह दिखने में काफी आकर्षक है। इस ब्रांड को पल्लवी ने खासी रिसर्च के बाद मार्केट में उतारा था, जो बेबी को ड्राई रखने की गारंटी देता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-तकनीकी शिक्षा के जरिए देविका ने रचा कोडिंग की दुनिया का नया स्वरुप

खुद जुटाई फंडिंग

pallavi in hindi

यह बात हम सभी जानते हैं कि किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे की जरूरत पढ़ती है। उन्होंने अपनी कुछ सेविंग्स और कैपिटल लोन की मदद से यह बिजनेस शुरू किया। उन्होंने कोई फंडिंग नहीं जुटाई। यह सेल्फ फंडिंग थी।

आपकी क्षमता ही आपकी सफलता है

सफलता के पीछे कोई न कोई कारण जरूर होता है। पल्लवी जी की सफलता के बारे में जानने के लिए हमने उनसे बात की और उन्होंने हमें बताया कि क्षमता ही सफलता का असली राज है। अगर आप सक्षम हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं। भले ही दुनिया आपको कुछ भी कहे, लेकिन अगर हौसले सच्चे हों तो मंजिल हमारे कदम चूमती है।

इसे ज़रूर पढ़ें-पढ़ाने और सिखाने के हुनर को खास बनाती सृष्टि जैन; कोलर्न एजुकेशन की एक अभूतपूर्व पहल

प्रेरणादायक यात्रा

  • यहां कुछ दिलचस्प बातें हैं जो हमारे पाठकों को पल्लवी और उनकी प्रेरणादायक यात्रा के बारे में जाननी चाहिए।
  • पल्लवी उतागी भारत के नंबर एक ब्रांड सस्टेनेबल मॉम एंड बेबी एसेंशियल सुपर बॉटम्स की संस्थापक और सीईओ हैं, जिन्हें डीएसजी सामा और टाइटन कैपिटल जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन प्राप्त है।
  • ब्रांड ने हाल ही में सीरीज ए1 फंडिंग जुटाई है और अब इसका मूल्य ₹300 करोड़+ है।
  • सुपर बॉटम्स पिछले चार वर्षों में लगातार 2X YOY की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज कर रहा है और पूरे भारत में 200 से अधिक महिलाओं को रोजगार देता है।
  • यह भारत में एकमात्र सीपीएसआईए-प्रमाणित ब्रांड है और जीरो कंप्रोमाइज बेबी केयर के लिए 20 लाख से अधिक माता-पिता द्वारा भरोसा किया जाता है।
  • पेरेंट ट्राइब में 74k+ सदस्य मजबूत हैं और लगातार बढ़ रहे हैं, और टीम विशिष्ट रूप से उन माताओं द्वारा बनाई गई है जो पहले ब्रांड की उपभोक्ता थीं और फिर कर्मचारी थीं।
  • ग्राहकों के लिए हैंड-हेल्ड अनुभव डिजाइन करने के लिए सुपर बॉटम्स अतिरिक्त प्रयास करता है।

अगर आप पूरी मेहनत के साथ तैयारी करती हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें साथ ही कमेंट करके हमें बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-(@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP