इस बार का कॉमनवेल्थ गेम्स भारत के लिए काफी अच्छा रह रहा है। भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक का शानदार प्रदर्शन किया। खासकर महिलाओं का प्रदर्शन काफी काबिलेतारीफ रहा। भारत ने टेबल टेनिस के इतिहास में पहला गोल्ड मेडल जीता वहीं मनु भाकर ने रिकॉर्ड अंकों के साथ शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता। वहीं महिलाओं की 69 किलो वेटलिफ्टिंग के मैच में पूनम यादव ने स्वर्ण पदक जीता। आज एक पदक मैरी कॉम के तरफ से पक्का है जो 45-48 किलो बॉक्सिंग स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
टेबल टेनिस में रचा इतिहास
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने एक यादगार जीत के साथ नया इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने टीटी के गेम में गोल्ड मेडल हासिल किया है। भारतीय टेबल टेनिस टीम ने फाइनल मुकाबले में सिंगापुर को 3-1 से मात देकर पहली बार ये गोल्ड मेडल हासिल किया है। ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेल गए फाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से मात दी।
फाइनल का पहला मैच एकल वर्ग का था जिसमें मनिका बत्रा ने तियानवेई फेंग को 11-8, 8-11, 7-11, 11-9, 11-7 से मात दी जिसके बाद भारत 1-0 से आगे हो गया। दूसरे एकल मुकाबले में भारत की मधुरिका पाटकर मेंगयू यू ने 13-11, 11-2, 11-6 से मात देकर मुकाबला 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद तीसरा मैच युगल वर्ग का था जिसमें मौमा दास और मधुरिका की जोड़ी ने यिहान झू और मेंगयू की जोड़ी को 11-7, 11-6, 8-11, 11-7 से मात देकर मैच में बढ़त हासिल की। अंतिम मैच एकल वर्ग का था जिसमें भारत की तरफ से मनिका ने कमान संभाली और यिहान झू को 11-7, 11-4, 11-7 से मात देकर भारत को पहला गोल्ड मेडल जिताया।
भारतीय टीटी टीम से इस बार हर किसी को काफी उम्मीद थी जिसे महिला टीम ने सच कर दिखाया है।
मनु भाकर ने रिकॉर्ड अंकों के साथ जीता गोल्ड मेडल
मनु भाकर जब अन्य राष्ट्रीय गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही थीं तभी अनुमान लगा लिया गया था कि ये आगे अंतर्राष्ट्रीम गेम में भारत का नाम रोशन करने वाली हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर मनु ने इस अनुमान को सही भी कर दिया।
मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रिकॉर्ड 240.9 अंक जुटाकर अपना गोल्ड मेडल जीता है। इसी स्पर्धा में हिना सिद्धू 234 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और सिल्वर मेडल जीता। ऑस्ट्रेलिया की इलेना गालियाबोविच ने 214.9 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
वेटलिफ्टिंग में मिला एक और सोना
बीते दिनों भारत को वेटलिफ्टिंग में एक और सोना मिला है। पूनम यादव ने महिला 69 किलोग्राम भार के वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। पूनम यादव ने स्नैच में पहले प्रयास में 95, दूसरे में 98 और तीसरी कोशिश में 100 वजन उठाया। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने कुल 122 किलोग्राम का वजन उठाया। इस तरह कुल 222 किलोग्राम वजन उठाकर पूनम ने गोल्ड मेडल जीता। इंग्लैंड की सारा डेविस ने 217 किलोग्राम के साथ दूसरे नंबर पर रहीं वहीं फ़िजी की अपोलिना वाइवाइ ने 216 किलोग्राम उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
सेमीफाइनल में मैरीकॉम
अब बॉक्सिंग में भी एक मेडल पक्का है क्योंकि भारत की स्टार भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। उन्होंने स्कॉटलैंड की मुक्केबाज़ मेगन गॉर्डन को तीनों राउंड में हराया। मैरीकॉम 2012 के लंदन ओलंपिक में महिलाओं की 51 किलो बॉक्सिंग स्पर्धा में कांस्य जीत चुकी हैं।
इस बार भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स से बहुत सारे मेडल्स लेकर वापस आने वाली है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों