तान्या मित्तल को अगर बिग बॉस 19 का सबसे चर्चित कंटेस्टेंट कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। तान्या ने यह सीजन शुरू होते ही अपनी अमीरी के जो किस्से सुनाने शुरू किए, वो सिलसिला अभी तक रूका नहीं है। हाल ही में एक एपिसोड में तान्या, मृदुल को अपने कपड़ों और लग्जरी शौक के बारे में बताती हुई नजर आईं। अमूमन जब घरवालों को वो ये किस्से सुनाती हैं, तो घरवाले भी उनकी बातों को हजम नहीं कर पाते हैं और सोशल मीडिया पर तो तान्या की बातों की न जाने कितनी रील्स वायरल हो रही हैं। वहीं, कुछ वायरल वीडियोज उनकी अमीरी के दावों की पोल खोल रही हैं। कुछ दिन पहले यूजर्स ने दावे किए थे कि वह अपनी उम्र को लेकर भी झूठ बोल रही हैं। खैर, ये सारी बातें तो अब पुरानी हो रही हैं, क्योंकि कल के एपिसोड में तान्या ने अपने पति का जिक्र किया है और कुछ ऐसा कहा है कि सारे घरवाले हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर एक बार फिर बवाल मच गया है। चलिए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?
तान्या मित्तल ने कल घर में अपने पति का जिक्र किया, तो पहला सवाल यही उठा कि क्या तान्या शादीशुदा हैं और उन्होंने अपनी शादी की बात सबसे छिपाई है। क्या अपनी शादी को लेकर भी उन्होंने झूठ बोला है? दरअसल, कल के एपिसोड में राशन टास्क के दौरान घरवालों को एक टेडीबियर को गोद में उठाकर रखना था। जब तान्या की बारी आई, तो उन्होंने टैडी को गोद में उठाया और उससे बातें करने लगीं। तान्या कहती हैं कि यह मेरे दोस्त गोंटेया जैसा है और जब उम्मीद कि कोई किरण नहीं होती है, तो बस वही मेरे पास होता है। जब कोई मेरी बात नहीं सुनता है, तो वही मेरी बात सुनता है। इस पर घरवाले पूछते हैं कि क्या गोंटेया उनका कोई दोस्त, टैडी या पेट है, इस पर वह कहती हैं कि नहीं गोंटेया मेरा इमेजिनरी हसबैंड है।
View this post on Instagram
यह बात सुनकर घरवाले चौंक जाते हैं और सोशल मीडिया पर भी लोग काफी फनी रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि तान्या मित्तल जान-बूझकर ऐसी बातें करती हैं ताकि उन्हें अटेंशन मिल सके। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि कहीं तान्या इशारों-इशारों में ये बातें अरमान के लिए तो नहीं कह रही थीं। खैर, इससे साफ है कि तान्या शादीशुदा नहीं हैं, लेकिन वह अपनी बातों से लोगों को जबरदस्त एंटरटेन तो कर रही हैं।
View this post on Instagram
तान्या मित्तल इन दिनों कानूनी मुश्किल में भी फंसी हैं। मुंबई के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और उन पर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड को धोखा देने और झूठे इल्जामों में फंसाने, पैसों की धोखाधड़ी करने और लोगों को झूठी कहानियां सुनाकर गुमराह करने का आरोप लगाया है। अब देखना होगा कि क्या तान्या इस कंप्लेंट की वजह से एक और मुश्किल में फंसती हैं?
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल आपको कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Tanya Mittal, Jio Hotstar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।