हरजिंदगी द्वारा आयोजित Herzindagi Womenpreneur Awards 2023 में नेहा पुरोहित को क्रिएटिव इंडस्ट्री इंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। नेहा पुरोहित कलंकित ब्रांड की को- फाउंडर हैं। आपको बता दें कि कलंकित एक डी2सी लाइफस्टाइल ब्रांड है जिसमें आर्ट वर्क और टैलेंट को कई चीजों के साथ जोड़कर फीचर किया जाता है। नेहा पुरोहित ने कैसे इस ब्रांड को स्पाथिक किया और कैसे इस कंपनी के साथ उन्होंने कलाकारों को जोड़ा इन सभी चीजों के बारे में आज हम आपको बताएंगे।
कैसे शुरू की यह कंपनी?
'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि भारत में प्रतिभाशाली कलाकारों की भारी संख्या है। लेकिन उनकी कला सिर्फ प्रदर्शनी या कुछ सोशल मीडिया पोस्ट तक ही सीमित रह गई है। कोविड के समय मैंने रिसर्च की और यह निष्कर्ष पाया कि हमारे देश में कई अद्भुत कलाकार हैं और वह अविश्वसनीय काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिल रही है। मेरे मन में उस समय यह सवाल भी आया कि हम कैसे इन कलाकृतियों को अन्य चीजों के साथ जोड़ सकते हैं और उन सभी सामान को खूबसूरत लुक दे सकते हैं जिनके पैटर्न अक्सर एक तरह के ही होते हैं। 'कलांकित' का विचार मेरे मन में इन चीजों को देखने के बाद आ गया था और फिर मैंने इसपर काम करना शुरू किया। जैसे-जैसे समय बीतता गया, मैंने दो महीने के भीतर 50-70 कलाकारों से बात की और उनका इनपुट लिया तो मुझे यह पता चला कि वह उन्हें मार्केटिंग में ज्यादा उलझे बिना ई-कॉमर्स सेगमेंट के माध्यम से बढ़ने में मदद करने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म की जरूरत है।'
'मुझे कलाकारों से अद्भुत प्रतिक्रियाएं मिलीं, उन्होंने अपने विचार खुलकर मुझसे साझा किए। मैंने अपनी रिसर्च इस फील्ड में पूरी की और कलाकारों को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए कलंकित की शुरुआत की। मैंने एक ऐसा ब्रांड बनाने के लिए पूरी कोशिश की, जो न केवल सुंदर और अद्वितीय उत्पादों की पेशकश करता है, बल्कि कला समुदाय का भी समर्थन करता है। कला के प्रति मेरा जुनून और कला की दुनिया में बदलाव लाने की इच्छा ही मेरी प्रेरक शक्ति रही है जिसके कारण मैंने कलंकित को स्थापित किया।'
आपके बिजनेस की सबसे खास बात क्या है?
'कलंकित शब्द संस्कृत के दो शब्दों से मिलकर बना है। एक शब्द है कला और दूसरा है अंकित। इस शब्द का मतलब 'कला की छाप' होता है और यह इस ब्रांड का उद्देश्य है यानी हमारे जीवन में कला की छाप बनाना। हमारी प्रक्रिया बहुत सरल है। इसमें 'कलाकार डिजाइन तैयार करता है, और बाकी हम संभालते हैं।' हम फैशन और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखकर उनकी सुंदर कला को चीजों के साथ जोड़ते हैं। हमारे प्रोडक्ट्स मुख्य रूप से महिलाओं के हैंडबैग, लैपटॉप बैग, यात्रा के सामान, पर्स, आदि हैं। सिर्फ यही नहीं, यह सभी प्रोडक्ट्स पेटा से भी अप्रोवड हैं। (आयुषी जोशी को मिला स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, जानिए उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी)यानी इन सामानों को बनाने में किसी भी जानवर की स्किन का उपयोग नहीं किया गया है और पर्यावरण को ध्यान में रखकर इन्हें बनाया गया है। हमारे साथ काम करके कलाकारों को बेची गए हर एक प्रोडक्ट पर रॉयल्टी प्राप्त होती है और ग्राहकों को भी लाभ होता है क्योंकि उन्हें कई प्रकार के डिजाइन चुनने के लिए मिलती है और उन्हें ये सामान खरीदने में संतुष्टि भी होती है क्योंकि वह इससे कलाकारों का भी समर्थन कर रहे हैं और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं।'
आपके परिवार ने किस तरह आपको सपोर्ट किया और आपको किससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली?
'मेरा फैमिली बैकग्राउंड बिजनेस नहीं था और मेरे परिवार की अपेक्षाएं हमेशा मुझे 9 से 5 की नौकरी में देखने की थी। इस स्टार्टअप के बारे में जब मैंने उन्हें बताया तो वह इसमें मेरा सहयोग करने से पहले हिचकिचा रहे थे। लेकिन मैं अपने सपने को पूरा करना चाहती था और मेरी मेहनत को देखकर उन्होंने मेरा साथ दिया।(Hz Exclusive : संघर्षों के आगे हिम्मत नहीं हारी, जानें कैसे एक ट्रांसजेंडर ने खोला अपना ब्यूटी पार्लर) मेरे पूरे जीवन में मेरे पिता हमेशा बहुत सहायक रहे हैं और उन्होंने मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। जैसे-जैसे समय बीतता गया और हमारा काम लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने लगा और कलाकार समुदाय से लगातार समर्थन, ग्राहकों से प्यार और हमारे काम के लिए समाचार मीडिया में सराहना देखकर, मेरे परिवार ने मेरी कड़ी मेहनत को महत्व दिया। मुझे आज भी याद है जब मैं पहली बार टेलीविजन पर एक फेमस न्यूज चैनल में आई थी, तो मुझे फैमिली में बहुत प्यार और सम्मान मिला था।'
इसे भी पढ़ें: जब कीवी से बनी एक इंडियन वाइन ने जीता दुनिया का दिल; टैगे रीता की साधारण-सी दिखती खास कहानी
इस स्टार्टअप को स्थापित करते समय आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?
'कलंकित को शुरू करते समय एक बड़ी चुनौती कलाकारों के साथ मिलकर काम कर रही। शुरुआत में कई कलाकार इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्साहित थे, लेकिन उन्हें ब्रांड की प्रामाणिकता, उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर सही समझ नहीं थी इसलिए वह इसमें जुड़ने से घबरा भी रहे थे। लेकिन समय के साथ कई कलाकारों ने हमसे हाथ मिलाया और हमारे ग्राहकों की दिलचस्पी भी हमारे डिजाइन में बढ़ने लगी। जैसा कि मैंने फैशन की दुनिया में गहराई में प्रवेश किया तो मुझे जल्द ही एहसास हुआ कि एक और चुनौती भी है जो सामग्री की सोर्सिंग से जुड़ी हुई है। इसके अलावा हमने एक और बाधा को पार किया और वह थी क्रूरता-मुक्त और पर्यावरण-अनुकूल सामग्री को खोजने की और इससे जुड़कर ही उत्पाद बनाने की। हमने इसके लिए बहुत मेहनत की और आखिरकार सभी चुनौतियों को पार करके इस काम को आगे बढ़ाया।' आपको बता दें कि कलंकित कंपनी को योर स्टोरी मीडिया से इंडिया चैलेंजर ब्रांड से सम्मानित किया जा चुका है और इसके अलावा न्यूज 18 इंडिया राजस्थान ने भी फीचर्ड स्टोरी "आर्ट एंड फार्म" में कवर किया है।
इसे भी पढ़ें: निरर्थक से अर्थ को जोड़ती निकिता बरमेचा; एक ऐसा कारोबार जो पर्यावरण को देता है महत्वपूर्ण स्थान
आप यंग फीमेल इंटरप्रेन्योर को क्या संदेश देना चाहेंगी?
'मैं सभी यंग फीमेल इंटरप्रेन्योर को यह कहना चाहूंगी कि 'अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करें और अपना बेस्ट दें। इंटरप्रेन्योर को कभी भी असफलताओं से नहीं डरना चाहिए क्योंकि लोग आपके काम पर सवाल उठाएंगे पर आपको हमेशा आगे बढ़ने का प्रयास करना होगा। आपको बस खुद पर और अपने सपनों पर विश्वास करने की जरूरत होती है। बस फोकस करें और अपने काम से अपनी पहचान बनाएं।'
नेहा पुरोहित के बारे में जानकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें साथ ही कमेंट करके हमें बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।