herzindagi
famous food stalls own by women

फेमस फूड स्टॉल चलाने वाली इन महिलाओं से आप भी लें आत्मनिर्भर बनने की सीख

कुछ महिलाओं के बारे में जानकर ऐसा लगता है कि हम सच की किसी इंस्पिरेशनल कहानी को सुन रहे हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-21, 17:48 IST

किसी कार्य को करने और मुकाम को हासिल करने के लिए जरूरी है कि आप उसके लिए मेहनत करें। आपका क्या रंगा है, आप मोटे हैं, लंबे हैं या स्त्री-पुरुष हैं, इन सभी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

"लोग क्या कहेंगे" बिना इस बात के परवाह किए बिना आत्मनिर्भर बनने और पूरे भारत में वाहवाही लूटने वाली कुछ महिलाओं के बारे में हम आज आपको बताने वाले हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में और लेते हैं इंस्पिरेशन।

डोलमा आंटी की कहानी बहुत कुछ बताती है

dolma aunty momos

आजकल फिर भी हमें दुकानों और चौराहों पर महिलाएं स्टॉल लगाई दिख जाती हैं लेकिन सालों पहले यह आम नहीं था। बावजूद इसके डोलमा आंटी ने अपनी मेहनत के बल पर मोमोज का एक ऐसा ट्रेंड चलाया जो आज तक रुका नहीं है। डोलमा आंटी के मोमोज का स्वाद चखने के साथ-साथ आप उनसे बहुत कुछ सीख भी सकते हैं। उनकी कहानी बताती है सच में पंखों से नहीं उड़ान हौसलों से ही होती है।

इसे भी पढेंःमिलिए डॉ. रश्मि दास से जिन्होंने ऑटिज्म के बच्चों को आगे बढ़ने का दिया हौसला

गोल-गप्पे खाने के साथ बेच भी सकती हैं लड़कियां

golgappa stall run by girl

आपने अक्सर लोगों को ऐसा कहता सुना होगा कि लड़कियों को गोल-गप्पे बहुत पसंद होते हैं। लेकिन मोहाली की इस लड़की से हमारा पूरा समाज सीख ले सकता है जो गोलगप्पे खाने के साथ-साथ बेचना भी जानती है। बिना इस परवाह के कि लोग क्या कहेंगे इस लड़की ने अपनी शिक्षा के लिए खुद कदम उठाएं। पहले पूनम डेंटल क्लीनिक में नौकरी कर रही थी लेकिन पूनम और पढ़ना चाहती थी इसलिए उन्होंने डेंटल क्लीनिक की नौकरी छोड़कर पार्ट टाइम जॉब शुरू की थी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढेंःतेलंगाना की मां-बेटी एक साथ बनेंगी सब इंस्पेक्टर, इनके बारे में जानकर आप भी करेंगे तारीफ

आप भी लें इंस्पिरेशन

ऐसे कई और फूड स्टाल हैं जो महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। यह फूड स्टॉलइसलिए खास है क्योंकि यह समाज की सारी रूढ़ियों से बहुत आगे हैं। यही कारण भी है कि सोशल मीडिया पर इनकी कहानी जमकर वायरल हुई थी।

तो ये थे कुछ फूड स्टॉल जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। अगर आप इसके अलावा कुछ और जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।