वर्कलाइफ में अप एंड डाउंस तो चलते ही रहते हैं। खासतौर पर महिलाओं के साथ ऐसा कई बार होता है जब उन्हें ऑफिस में एक ऑकवर्ड सिचुएशन का सामना करना पड़ता है। जाहिर है महिलाए दोहरी जिम्मेदारी का बोझ उठाती हैं। घर और ऑफिस दोनों के काम करने में कई बार वे बैलेंस नहीं बैठा पातीं। ऐसा भी कई बार होता है जब एक महिला होने पर ऑफिस में पुरुष कर्मचारियों के बीच उन्हें कमजोर साबित किया जाता हो और उनकी क्षमता पर शक जताया जाता हो। यह भी हो सकता है कि कुछ ऐसी बातों को करने के लिए कहा जाता हो जो शायद करने में उन्हें शर्म महसूस हो और वे उस काम को न करना चाहें। मगर ऐसा वर्कप्लेस में यह संभव नहीं कि आप अपने हिसाब से चलें। यह संभव भी नहीं कि आपको कभी किसी की बात बुरी न लगे। कई बार कुछ चीजों से आपको समझौते भी करने पड़ सकते हैं। मगर यह सारी बातें आपको परिपक्व बनाती हैं और इनके साथ ही आप में आगे बढ़ने का हौसला भी आता है। इन सारे अप्स एंड डाउंस को अच्छे से टेकल करने के बाद ही आप में लीडरशिप वाली बात भी आ पाती है। यह भी न सोचें कि आप यह सब सहने वाली अकेली महिला हैं। आप जैसी ही कई महिलाओं ने वर्कलाइफ के स्ट्रगल को सह है और आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां तक उन्हें पहुंचाने वाली उनकी सोच है। आज हम आपको ऐसी ही महिलाओं की कही हुई कुछ ऐसी बातों को बताएंगे, जिन्हें पढ़ कर आप में भी आ जाएगी लीडरशिप क्वालिटी।
मेलिंडा गेट्स
अमेरिका की फेमस सोशल वर्कर मेलिंडा गेट्स कहती हैं, महिलाओं का आवाज उठाना अच्छी बात है मगर महिला वही अच्छी है जिसकी आवाज को महत्व दिया जाए।
इंदिरा नूई
पेपसिको की सीईओ इंदिरा नूई से अच्छा लीडरशिप को कोई दूसरा डिफाइन नहीं कर सकता। पहल कहती हैं, लीडरशिप को डिफाइन करना मुश्किल है और अच्छी लीडरशिप को डिफाइन करना और भी मुश्किल है। अगर लोग आपको अपके जीवन के अंतिम दिन तक फॉलो करें तो समझ जाइए कि आप अच्छे लीडर हैं।
शेरिल सैंडबर्ग
फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग उन सभी महिलाओं के लिए मिसाल हैं, जो बॉस बनना चाहती हैं। वह कहती हैं, मुझे चाहिए कि हर वो लड़की जो खुद को बॉस कहलाना चाहती है,पहले खुद को लीडर कहलाना सीखे।
चंदा कोचर
आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर एक फेमस पर्सनालिटी हैं मगर वह खुद को बेहद आम समझती हैं और कहती हैं, कुछ भी करने के लिए आइडिया की जरूरत होती है और वो आपको आपके काम से ही मिलता है। मैं खुद हर दिन अपने काम से ही कुछ नया सीख कर उसे दूसरे काम पर एप्लाय करती हूं।
ओपरा विनफ्रे
अमेरिकन मीडिया का चर्चित चेहरा होने के साथ ही ओपरा एक खुले विचारों वाली महिला भी हैं। उनके एक कथन के अनुसार, आप केवल अपनी जिंदगी की जिम्मेदारी न उठाएं बल्कि जिस वक्त जहां हैं वहां पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करें। हो सकता है वो बेस्ट आपको किसी और बेस्ट जगह पर ले जाए।
वेदिका गोयल
विद यू की फाउंडर वेदिका मजबूत इरादों वाली बिजनेसवुमेन हैं। वह कहती हैं, किसी को यह बोलने का मौका ही मत दो कि तुम यह काम नहीं कर सकते या तुम्हे यह काम करना ही नहीं आता।
मारिसा मेयर
याहू की सीईओ और प्रेसिडेंट मारिसा मेयर एक सफल लीडर होने के साथ ही महिलाओं के लिए मिसाल हैं। उनके एक कोट के अनुसार, मैं हमेशा उन चीजों को करने के लिए तैयार रहती हूं जिसके लिए वास्तव में मैंने कोई तैयारी नहीं की हुई होती है। मेरा मानना है कि जिस पल आप यह महसूस करते हैं कि आपको जो काम नहीं आता है मगर आपको करना है वहीं से आप स्ट्रॉन्ग बनन शुरू करते हैं।
मार्गरेट थ्रेचर
ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक प्राइम मिनिस्टर रह चुकीं मार्गरेट थ्रेचर को कौन नहीं जानता । उनके कहे कुछ शब्द लोग आज भी याद करते हैं, अगर आप चाहेंगे कि आपको सब लोग पसंद करें , तो शायाद आपको बहुत सारे कॉम्प्रोमाइज करने पड़ेंगे और इन सबके बावजूद आपको कुछ भी हासिल नहीं हो पाएगा।
किरण मजूमदार शॉ
किरण Biocon Limited की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह कहती है, मैं अपनी वर्कलाइफ में तकनीकी तौर फेलियर, बिजनेस में असफस और यहां तक कि रिसर्च में भी फेल हो चुकी हूं मगर मैं मानती हूं कि आप सफल तब ही हो पाएंगे जब आप ने असफलता का स्वाद चखा हो, उससे उबरने का प्रयास किया हो और हार के बाद आपको चीत मिली हो।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।