दीप्ति शर्मा ऐसे बनीं टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी

Deepti Sharma Biography: दीप्ति शर्मा फर्श से अर्श तक की कहानी काफी इंस्पायरिंग है। आइए जानते हैं उनके बारे में। 

 
know all about deepti sharma

Deepti Sharma Biography: क्रिकेट के क्षेत्र में महिलाएं लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। जल्द ही वीमेन आईपीएल की भी शुरुआत होने वाली है। ऐसे में फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी खुद को प्रुफ करने का यह एक बहुत बड़ा मौका होने वाला है।

इसी को देखते हुए हम आज आपके लिए लेकर आए हैं भारतीय टीम की शानदार गेंदबाज दीप्ति शर्मा की सारी जानकारी। आइए जानते हैं दीप्ति का यहां तक पहुंचने का सफर कैसा रहा और उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी।

आगरा से हैं दीप्ति शर्मा

25 साल की दीप्ति शर्मा आगरा की रहने वाली हैं और लंबे समय से क्रिकेट खेल रही हैं। शायद ही खुद दीप्ती ने भी कभी सोचा होगा कि वो एक दिन इतनी बड़ी स्टार क्रिकेटर बनकर भारत को जीत दिलाने में अपना मह्तवपूर्ण योगदान देंगी।

इसे भी पढ़ेंःसिर्फ 9 साल की उम्र में खेला था नेशनल, ऐसे बनाई भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने अपनी पहचान

भाई के साथ स्टेडियम जाती थी दीप्ति

दीप्ति के पिता ने खुद इस बारे में बताया कि दीप्ति हमेशा अपने भाई सुमित के साथ मैच देखने जाने की जिद करती थी। वह बताते हैं, "इसी दौरान एक दिन दीप्ति स्टेडियम में वहां जाकर बैठी जहां लड़कियां प्रैक्टिस कर रही थी। एक दम से बॉल दीप्ति के पास आती है और वो बॉल को कुछ इस ढंग से फेंकती है कि बाल सीधे स्टंप पर लगती है।"

हेमलता काला ने ली थी गारंटी

दिप्ती का बॉल फेंकने का अंदाज देख इंडियन क्रिकेट टीम से खेल चुकी हेमलता काला भी हैरान रह गई। इसके बाद उन्होंने दीप्ति के भाई से कहा कि मैं तेरी गारंटी नहीं ले सकती कि तू इंडियन टीम में खेलेगा या नहीं, पर हां..दीप्ति अगर स्टेडियम आए तो वो शानदार खिलाड़ी जरूर बनेगी। इसी के बाद से दीप्ति ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

लोगों के तानो का दिया मुंहतोड़ जवाब

दीप्ति के मम्मी ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान यह साझा किया है कि लोग उन्हें ताने मारते थे। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने दीप्ति के खेल पर इन बातों का असर नहीं आने दिया। आज जब भी दीप्ति का मैच होता है, तब वो लोग भी परिवार के साथ बैठकर दीप्ति को सपोर्ट करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः4 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही जेमिमा रोड्रिग्स की कहानी है बहुत इंस्पायरिंग

100 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज

टी-20 वर्ल्ड कप में महिला क्रिकेट टीम का दूसरा मैच वेस्टइंडीज से था। इस मैच में दीप्ति ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए जिसके साथ वो टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram/Deepti Sharma

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP